उधमसिंहनगर: कुछ लोग मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं कभी अपने कार्यों के वजह से तो कभी किसी और कारण से, एक ऐसी महिला है जो मरने के बाद भी अमर हो गई। जी हां हम बात कर रहें हैं श्री मति वीरा देवी जी की जिसके मृत्यु के बाद उनकी आंखे संसार को दिखेंगी बता दें की रुद्रपुर म॰ संख्या 42, वसुंधरा फेज -01, निवासी प्रीतम जुनेजा एवं सुरेश जुनेजा जी की माता जी श्री मति वीरा देवी जी का आकस्मिक निधन दिनांक 10.06.2023 को सुबह 07 बजे हो गया था ।उनके परिवार ने स्व० माता जी वीरा देवी जुनेजा जी के नेत्रदान हेतु भारत विकास परिषद संस्था के सदस्य अमित गम्भीर एवं संजय जी से चर्चा की तत्पश्चात संस्था द्वारा सी एल गुप्ता आई बैंक से संपर्क किया व आई बैंक की टीम द्वारा सफलता पूर्वक नेत्रदान करवाया।
आपके परिवार के द्वारा इस पुण्य कार्य से दो लोगो को इस दुनिया को रोशनी मिलेगी
दुख की इस घड़ी में भी सामाजिक हित को सर्वोपरि रखते हुए पुत्रो ने माता जी का नेत्र दान करवाया ।
आज विश्व नेत्रदान दिवस के इस अवसर पर भारत भूषण चुग, संजय ठुकराल, प्रीत ग्रोवर, राजीव ग्रोवर, गुलशन छाबड़ा, अमित हंडा, सतीश घीक, प्रवीण घीक, डॉ धनंजय, सागर जुनेजा, अंकित जुनेजा, अनमोल जुनेजा (पौत्र) आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना