क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वधान में प्रथम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का तेरवा मैच एनडीआरएफ और सीनियर क्रिकेटर रुद्रपुर के मध्य मौर्य क्रिकेट एकेडमी गदरपुर में खेला गया।
एनडीआरएफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया ।पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में मात्र 16 ओवर खेलते हुए 114 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें नरेश उपाध्याय ने 23 संजय खाती ने 21 ,कृष्णा 15 रनों का योगदान दिया। सीनियर क्रिकेटर रूपुर की तरफ से राजेंद्र, योगेश ने 3-3 और युवराज और राजेश ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य पीछा करने उतरी सीनियर क्रिकेटर रुद्रपुर की पूरी टीम 20 ओवर में 114 रनों पर ऑल आउट हो होकर मैच टाई हो गया। अंतिम ओवर में सीनियर क्रिकेटर को जीतने के लिए 1 विकेट पर 3 रन बनाने थे। एनडीआरएफ की शानदार गेंदबाजी के चलते मात्र 2 रन देकर अंतिम विकेट भी आउट कर दिया जिससे यह मैच टाई हो गया ।इस रोमांचक मुकाबले में यह मैच सुपर ओवर में चला गया जिसमें सीनियर क्रिकेटर रुद्रपुर ने 1 ओवर में 14 रन बनाए जिसमें रियाज ने शानदार एवं एक चौका और एक छक्का लगाया। बाद में एनडीआरएफ की 8 रन ही बना सकी। और यह मैच का फैसला सुपर ओवर में सीनियर क्रिकेटर रुद्रपुर ने एनडीआरएफ को 6 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बेहतरीन खेल के लिए राजेंद्र सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ क्रिकेटर जितेंद्र छाबड़ा द्वारा दिया गया। मैच के अंपायर सतेंद्र मिश्रा और तरुण आर्य ऑनलाइन स्कोरिंग विदिशा कर द्वारा की गई। इस अवसर पर नूर आलम, गौरव तिवारी, इंद्रनील कर, मौर्य क्रिकेट एकेडमी के एमडी आनंद मौर्य , राजेंद्र सक्सेना , दीपक अरोरा,भूपेश दुमका, बलवंत सिंह उपस्थित रहे।
12 जीडीआर 06
गदरपुर के मौर्य क्रिकेट एकेडमी के खेल मैदान में मौजूद दोनों टीमों के खिलाड़ी
12 जीडीआर 07
गदरपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में राजेंद्र सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते वरिष्ठ क्रिकेटर जितेंद्र छाबड़ा