- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला उधमसिंह नगर द्वारा जनपद ऊधमसिंह नगर में नशे व मादक पदार्थों की रोकथाम तथा अवैध नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में दिनांक 16:05 2023 को पुलिस उपाधीक्षक नगर ऑपरेशन महोदय व प्रभारी SOG उधमसिंह नगर के नेतृत्व में ए0एन0टी0एफ() ऊधम सिंह नगर टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मोहल्ला खेडा तिराहा निकट साई मन्दिर रुद्रपुर से अभियुक्तगण क्रमशः – शेखर गुप्मा उर्फ राहुल पुत्र स्व राजाराम निवासी मोहल्ला मोहम्मदी थाना बिनावर जिला बदायूँ 30प्र0 उम्र 26 वर्ष हाल निवासी किरायेदार मोहल्ला खेड़ा रुद्रपुर के कब्जे से 01 किग्रा अवैध चरस तथा इसके साथी 2 राजीव गुप्ता पुत्र उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिद्दौली थाना मीरगंज बरेली उ0प्र() हाल निवासी किरायेदार वाटा कॉलोनी गंगापुर रोड थाना ट्रा कैम्प रुद्रपुर के कब्जे से 600 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अशोक गुप्ता
अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 01 किलो 600 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। बरामदा चरस के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम यह चरस नेपाल बॉर्डर से लाकर बरेली पहुंचाकर मांग के अनुसार रुद्रपुर क्षेत्र में बेचने के लिए लेकर आना बताया गया हैं। इससे पूर्व भी दोनों अभियुक्तगण पुर क्षेत्र में चरस बेचने की बात बता रहे हैं। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर रुद्रपुर में FIR NO.277/2023 धारा 820 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया।
बता दें की आरोपी शेखर गुप्ता उर्फ राहुल पुत्र स्व0 राजाराम निवासी मोहल्ला मोहम्मदी थाना बिनावर जिला बदायूँ उ० प्र० उम्र 26 वर्षे हाल निवासी किरायेदार मोहल्ला खेडा रुद्रपुर राजीव गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिद्दौली थाना मीरगंज बरेली उ0प्र0 हाल
2. इसके अलावा बता दें की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक, रूद्रपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सितारगंज व प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के निकट निर्देशन मे दिनांक 17.05.2023 को चौकी प्रभारी सरकड़ा SI विक्रम सिंह धामी द्वारा मय हमराही पुलिस कर्मगणों के दौराने चैकिंग स्थान सरकड़ा- फुलैया रोड कब्रिस्तान के अभियुक्त दर्शन सिंह पुत्र स्व0 कुलवन्त सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी मैनाझुण्डी थाना सितारगंज उधम सिंह नगर के कब्जे से वाहन अल्टो NO-UK06AE-9139 में परिवहन करते भारी मात्रा (वाणिज्यिक मात्रा) में प्रतिबन्धित दवाईयां PROXYWEL SPAS के 40 मंडल ( कुल 9600 गोली वजन 5.184 किलो) SPASMO PROXIVON के 10 बंडल ( 1416 गोली वजन 792.96 ग्राम ) व .ALPRAZOLAM के कुल 10 बंडल ( 6000 गोली, वजन 780 ग्राम) बरामद की गयी । जिस सम्बन्ध में थाना सितारगंज में अभियुक्त दर्शन सिंह के विरूद्ध FIR NO-1462023 धारा 8/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रही है ।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना