उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा एक और बड़ा खुलासा किया है बता दें की काशीपुर शहर के बीचों बीच भीड़-भाड़ वाले स्थान पर हुई लूट की घटना अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के कम में पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को तत्काल लूट की घटना के अनावरण के लिये पुलिस टीम का गठन करने के निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के आदेश पर मुकदमा चाला के विवेचक उ०नि० मनोज जोशी चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन को पुलिस टीम का प्रभारी बनाया गया ।
पुलिस टीम द्वारा पतारसी एवं सुरागरसी करते हुये घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया दिनांक 14.06.2023 को दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति आदि मुखविर की सूचना पर तीन व्यक्तियों को ढेला पुल के पास गिरफतार किया गया जिनकी जामा तलाशी में एक अदद नाजायज तंमचा व दो अदद नाजायज चाकू बरामद किये गया जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। अभियुक्त गणों से थाने पर पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों के द्वारा रोडवेज के सामने लूट की घटना का खुलासा किया तथा अभियुक्त गणों की निशानदेही पर उनके घर से लूटा हुआ माल बरामद किया गया । अभियुक्त गण तीनों सगे भाई है। अभियोग का अनावरण होने पर मुकदमा वादी के परिजनों के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
तीनों आरोपी👇👇👇
1-शिवम वर्मा पुत्र श्री सतीश वर्मा निवासी मौ० कानूनगोयान थाना काशीपुर
2-सागर वर्मा पुत्र श्री सतीश वर्मा निवासी उपरोक्त
3. सत्यम वर्मा पुत्र श्री सतीश वर्मा निवासी उपरोक्त
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना