उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर शहर के मलिक कॉलोनी में दिन दहाड़े युवक पर एक बदमाश ने गोली चला दी थी जिसे उधमसिंहनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें की दिनांक 2 जनवरी को मलिक कालोनी मे हरमन सिह द्वारा गुरजीत सिंह पर जान से मारने की नियत से फायर मारा था इस घटना से आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया था, जिस सम्बंध मे थाना रुद्रपुर में वादी गुरमीत सिह निवासी इन्द्रा कालोनी थाना रूदरपुर ने मुकदमा पंजीकृत कराया जिसका FIR NO.7/23 धारा 504,506,307 IPC है।
आपको बता दें की इस घटना के सम्बंध मे जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशनुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के निर्देशन मे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। बता दें की दौराने विवेचना वादी के बयानो तथा अभि0 के CDR के अवलोकन के बाद एक अन्य व्यक्ति यश घई प्रकाश मे आया । जिसने इस घटना को अंजाम देने के लिये अभि0 हरमन की मदद की थी मुकदमा उपरोक्त मे 120 बीIPC की बढोत्तरी की गई। बता दें की दिनांक 5 जनवरी को आरोपी हरमन को सोबति होटल के कट से 200 मी0 की दूरी पर डिबडिबा की तरफ समय 20.5 बजे गिरफ्तार किया गया तथा प्रकाश मे आये अभि0 यश घई को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। दोनो आरोपियों को न्यायालय पेश किया जायेगा।
आपको बता दें की आरोपियों के पास से 01 अदद तमन्चा 315 बोर, 01 फायर किया हुआ बुलेट,साथ ही घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साईकिल बरामद किया गया है।