उधमसिंहनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उधमसिंह नगर जिले में नशे व मादक पदार्थों की रोक थाम तथा उधमसिंह नगर क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। बता दें की जिस क्रम में दिनांक 7 जनवरी 2023 को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन व निरीक्षक विजेन्द्र शाह प्रभारी SOG उधमसिंह नगर के नेतृत्व में ए०एन०टी०एफ० ऊधम सिंह नगर टीम व थाना रुद्रपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान भूरारानी रोड आर०ए०एन० चौराहा रुद्रपुर से अभियुक्त नितेश कुमार शर्मा पुत्र महेश कुमार शर्मा निवासी सिंह कालोनी पार्क के सामने रुद्रपुर को 540 ग्राम (आधा किलो) चरस मय तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
आपको बता दें की जब बरामदा चरस के सम्बन्ध में पूछा तो अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं यह चरस बिन्दुखत्ता लालकुआ से लेकर आता हूं इस चरस को फुटकर में रुद्रपुर व ट्रा० कैम्प क्षेत्र व डिबडिबा क्षेत्र में उचित दामों में बेचता हूं। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO. 19/2023 धारा 8/20/29/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है।