क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वधान में प्रथम सर्विस क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन मौर्य क्रिकेट एकेडमी गदरपुर में हुआ जिस के मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात किया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता पुराने खिलाड़ियों को एक मंच पर लाने के लिए की जा रही है जिसका अनुभव हमारे खिलाड़ियों को मिल सके।
आज का उद्घाटन मैच सीनियर क्रिकेटर रुद्रपुर और सीनियर क्रिकेटर काशीपुर के मध्य खेला गया रुद्रपुर के कप्तान कौन से दल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया और काशीपुर को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। काशीपुर की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 12 ओवर में 69 रन पर ऑल आउट हो गई। काशीपुर की तरफ से गौरव शर्मा ने 16 दीपक अरुण ने 11 रनों का योगदान दिया। सीनियर क्रिकेटर रुद्रपुर की तरफ से महेंद्र सिंह धानक नवीन तीन-तीन विकेट लिए। रुद्रपुर ने निर्धारित लक्ष्य को 10 ओवर में विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। रुद्रपुर की तरफ से कप्तान पवन सहगल ने 20 तथा पवन आजाद ने 27 रनों का योगदान दिया और प्रथम सर्विस क्रिकेट लीग का उद्घाटन मैच 8 विकेट से जीतकर 2 अंक प्राप्त कर ली है। इस मैच के मैन ऑफ द मैच महेंद्र सिंह धानक को दिया गया। जिसको व्यापार मंडल दरपुर के अध्यक्ष दीपक बेहड ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मैच के अंपायर दीपक आर्य और तरुण आर्य मैच की ऑनलाइन स्कोरिंग विदिशा द्वारा की गई।इस प्रतियोगिता में एसएसपी इलेवन, एनडीआरएफ, एजुकेशन डिपार्टमेंट, जीबी पंत यूनिवर्सिटी अशोका लीलैंड आईजीएल काशीपुर प्रेस मीडिया रुद्रपुर और बारिश उधम सिंह नगर की टीमें प्रतिभाग कर रही है। इस अवसर पर मौर्य क्रिकेट एकेडमी के एमडी आनंद मौर्य नूर आलम विनोद पवार संजीव बदोरी जितेंद्र छाबड़ा संदीप बड़वानी अवतार सिंह हर्ष वीर सिंह भूपेंद्र पोखरियाल, राहुल अनेजा इंद्रनिल कर बलवंत सिंह शैलेंद्र शर्मा संदीप सिंह गौरव तिवारी आफताब आलम मौजूद रहे।