गदरपुर। श्री बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में हिंदूवादी संगठनों द्वारा एक विशाल भगवा ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया। ध्वज यात्रा की शुरुआत विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात की गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में भगवा ध्वज के साथ जय श्री राम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे जिससे नगर का वातावरण भगवामय हो गया।
रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज में विश्व हिंदू परिषद द्वारा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा देश को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की चलाई जा रही मुहिम के समर्थन में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय योगी सेना, बजरंग दल, महावीर दल, पंजाबी महासभा, समेत विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को राष्ट्रीय योगी सेना के राष्ट्रीय महामंत्री सोमनाथ महाराज, पूर्व सांसद बलराज पासी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से चौधरी स्नेहपाल सिंह सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में तमाम वक्ताओं ने हिंदू समाज से धर्म की रक्षा के खातिर संगठित होने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि भारत विभाजन को एक स्वार्थ के चलते बांट दिया गया था और बटवारा धर्म के नाम पर किया गया था उन्होंने बाबर, चंगेज खान के क्रूरता का जिक्र करते हुए कहा कि भारत देश को मानसिक रूप से गुलाम बनाया गया था लेकिन अब हिंदू समाज जाग चुका है वह सनातन धर्म के खातिर आर पार की लड़ाई लड़ने को भी तैयार हैं। भारत हिंदू राष्ट्र था है और रहेगा। और जिसे हिंदू राष्ट्र पसंद नहीं है वह पाकिस्तान जा सकता है। उन्होंने देश के खातिर सिख समाज द्वारा दी गई कुर्बानियों का जिक्र करते हुए कहा कि सिख महापुरुषों ने देश और धर्म को बचाने के खातिर अपने परिवारों को कुर्बान कर दिया। उन्होंने कहा कि शहीदों के त्याग और बलिदान से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। कार्यक्रम में राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण के अवतार में कलाकारों को भजनों की धुन नाचते गाते देख लोग अपने आप को नहीं रोक पाए और वह भी कलाकारों के साथ मिलकर नाचने गाने लगे। कार्यक्रम के बाद नगर के मुख्य मार्ग पर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ एक विशाल भगवा ध्वज यात्रा निकाली गई। यात्रा राजकीय इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए दिनेशपुर मोड पर जाकर संपन्न हुई इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
कार्यक्रम में यह लोग थे मौजूद
विधायक अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी, विधायक सुपुत्र अतुल पांडे, राकेश भुसरी, विनोद फोगाट, राजेश गुंबर, अशोक हुड़िया, सुभाष गुंबर, राकेश भुड्डी, ब्लॉक प्रमुख पति अजय सिंह, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजकुमार भुड्डी, पंजाबी महासभा से कृष्ण लाल अनेजा, कृष्ण लाल सुधा, नगर पंचायत गूलरभोज के चेयरमैन प्रतिनिधि तरुण दुबे, नगर पंचायत दिनेशपुर की अध्यक्ष सीमा सरकार, हिमांशु सरकार, संतोष गुप्ता, अमर सिंह, राजेश सक्सेना, महेंद्र कालड़ा, पंकज सेतिया, मुनि भुसरी, योगी सेना से हैप्पी चंद्रा, निपुण गगनेजा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।