उधमसिंहनगर: जिले के खटीमा के सत्रहमील चौकी क्षेत्र के बरी अंजनिया के रेलवे फाटक के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
सत्रहमील चौकी प्रभारी एसआई ललित बिष्ट को सोमवार सुबह रेलवे के गेट नंबर 23सी पर किसी व्यक्ति के टनकपुर से पीलीभीत जा रही ट्रेन से कटने की सूचना मिली। इस पर वह हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह और कपिल देव के साथ मौके पर पहुंचे, वहां पटरी किनारे शव पड़ा था।
सत्रहमील चौकी प्रभारी एसआई ललित बिष्ट को सोमवार सुबह रेलवे के गेट नंबर 23सी पर किसी व्यक्ति के टनकपुर से पीलीभीत जा रही ट्रेन से कटने की सूचना मिली। इस पर वह हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह और कपिल देव के साथ मौके पर पहुंचे, वहां पटरी किनारे शव पड़ा था।
एसआई बिष्ट ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई थी। स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली।
युवक की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच है। उसने काला लाल लोवर और पीली टीशर्ट पहनी है। इसके बाद शव को उप जिला चिकित्सालय लाकर पोस्टमार्टम कराया गया। उन्होंने बताया कि शव को 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा जाएगा। साथ ही शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना