उत्तराखंड: 500 करोड़ की लागत से बनी रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष को लेकर पूरे देश के कई राज्यों, जिलो, शहरों, में भारी विरोध देखने को मिला बता दें की इस फिल्म में रावण के किरदार में सैफ अली खान, राम के अवतार में प्रभास, और सीता के अवतार में कृति सेनन को दिखाया गया, वहीं इस फिल्म कई ऐसे डायलॉग है जो अलग ही भासा में है जिसे लोग छपरी भाषा भी कह रहें हैं बता दें की नेपाल में ये फिल्म बैन भी हो चुकी है हालाकि कई डायलॉग को चेंज भी किया गया है लेकिन फिर भी इसको लेकर विरोध कम नहीं हो रहा बता दें की उधमसिंहनगर के किच्छा में आज फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। बता दें की एफआईआर दर्ज करवाने वाले डॉ. शिव कुमार मित्तल का आरोप है की फिल्म आदिपुरुष फिल्म के संवाद/पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला द्वारा बजरंग बली पर आपत्तिजनक टिप्पणी व सनातन धर्म की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया साथ ही यह भी आरोप की फिल्म में आदिपुरुष फ़िल्म में सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथों के मूल तथ्यों के साथ छेड़छाड़ और तोड़-मरोड़कर दिखाया गया और फ़िल्म के किरदारों द्वारा आपत्तिजनक संवादों, उनके आपत्तिजनक वस्त्र/परिधान व आपत्तिजनक प्रस्तुतिकरण किया गया है बता दें की इन सभी आरोप के चलते आज फिल्म के विरुद्ध डॉ. शिव कुमार मित्तल ने सुबह 11:00 बजे, थाना कोतवाली, किच्छा, दोनों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी शिकायत दर्ज करायी गयी है।
वहीं इस दौरान राजीव अग्रवाल, देव सरकार, राजू कश्यप, राकेश ढाली, सुनील कुमार, मलकीत सिंह व चिराग सक्सेना उपस्थित थे।