उधमसिंहनगर: जिले से क्राइम की एक और बड़ी खबर आपको बता दें की जिले के गदरपुर के सूरजपुर गांव में दो दोस्तों ने शराब पीकर तीसरे दोस्त की हत्या कर दी गायब युवक की दिनेशपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज थी जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने आज गदरपुर पुलिस के सहयोग से मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गड्ढा खोदकर शव को निकलवाया मौके से शव बरामद कर लिया गया।
देखिए वीडियो भी 👇👇👇👇
https://fb.watch/l9ySxkZVeY/?mibextid=Nif5oz
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दोस्तों ने शराब पीकर आपस में झगड़ा किया जिस पर दो ने एक की हत्या कर दी और शव को गड्ढे में छिपा दिया जिस पर संयुक्त टीम बनाकर दिनेशपुर पुलिस गदरपुर पुलिस ने कार्रवाई की और युवक को गिरफ्तार कर उसे जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या कर शव अपने घर के बाहर दबाना बताया मौके पर तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट को बुलाया गया है और शव को बरामद किया गया।
साथ ही मौके पर नायब तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि गदरपुर पुलिस ने सूचना दी थी कि एक जगह से गड्ढा खोदकर शव को निकाला जाना है हम मौके पर पहुंचे हैं और गदरपुर पुलिस दिनेशपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से यहां पर शव को बरामद कर लिया गया है
रिपोर्ट: अर्जुन कुमार, साक्षी सक्सेना