उधमसिंहनगर: जिले में आज दिनांक 5 दिसंबर को डीआईजी कुमाऊं रेंज द्वारा काशीपुर सर्किल का ओ आर लिया गया। जिसमें उप निरीक्षक नवीन बुधानी, सुप्रिया नेगी, संतोष देवरानी व सुभाष जोशी उपस्थित रहे। बता दें की उधम सिंह नगर जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी के द्वारा जिले में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर चारों उप निरीक्षकों नवीन बुधानी,सुप्रिया नेगी संतोष देवरानी व सुभाष जोशी को लाइन हाजिर किया गया। इसके साथ ही आपको बता दें की उधमसिंहनगर के तेजतर्रार एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने यह सख्त चेतावनी दी है की जिले में अनुशासन हीनता किसी भी कीमत में पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उधमसिंहनगर: जिले में ड्यूटी के प्रति लापरवाही पर कप्तान सख्त, चार उपनिरीक्षकों को लापरवाही पर किया लाइन हाजिर….
RELATED ARTICLES