रिपोर्ट: हरीश सैनी
लम्बे समय से जंतर मंत्र पर पहलवानों के चल रहे घरना प्रदर्शन ने अब राजनैतिक रूप धारण करना शुरू कर दिया है। जहाँ अब जुबानी जंग शुरू हो चुकी है इसका नतीजा है कि उधम सिंह नगर के बाजपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये कर्णी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह पहलवानों पर पहले मंच से जम कर बरसे फिर मीडिया से मुख़ातिब होते हुए विवादित बयान दे डाला जहां उन्होंने ब्रजभूषण शरण के पक्ष में बोलते हुए पहलवानों और धरने को समर्थन देने वाले संगठनों को धरनाजीवी और भारत के टुकड़े वाला नारा देने और भारत को तोड़ने वाले धरने को समर्थन देने की बात कही।
देखिए पूरी VIDEO……..👇👇👇👇👇
https://fb.watch/koC_59Gldp/?mibextid=Nif5oz
आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर धरना दे रहे पहलवानों के आंदोलन में किसान, खाप और पंचायतें खुलकर समाने आ गयी हैं। किसान संगठनों और खापों ने पहलवानों के धरने को समर्थन दिया और दिल्ली पुलिस को बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए 15 दिन का समय दिया है। उसी बीच अब मामले को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गयी है जहाँ उधम सिंह नगर के बाजपुर में महाराणा प्रताप की शोभायात्रा में शामिल होने कर्णी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंच से पहले ब्रजभूषण शरण के पक्ष में बोलते हुए कहा कि ज़ब से एक क्षत्रिय भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के रूप में कुर्सी संभाली है ज़ब से भारत ने कुश्ती में अनेको मैडल लाकर देश का नाम रोशन किया है साथ में धरने पर बैठे फलवानों पर जम कर बरसे और एक फलवानों को लेकर विवादित बयान दे डाला और पहलवानों के साथ साथ उनके धरने को सार्थन देने वाले संगठनों को धराजीवी करार दे दिया।
कर्णी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान पहलवानों के धरने पर मीडिया से मुख़ातिब होते हुए कह कि आज से 4 दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने सारी बातें मानने को कहा है लेकिन ये पहलावन देश के सबसे बड़े कोर्ट की बात नहीं मान रहें हैं सीधा सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना कर रहें हैं क्या ये लोग देश हित की बात कर सकते हैं। उनके धरने में कौन आ रहें हैं किसान पंचायत के लोग, खाप पंचायत के लोग, ऐसे लोग जो देश को तोड़ने की बात करते हैं और नारा लगाते हैं ” भारत तेरे टुकड़े होंगे इंसा आल्हा इंसा आल्हा ” ऐसे लोग इस धरने का सार्थन कर रहें हैं क्या अब ये पहलवानों का धरना बचा है क्या?धरने को आज तथाकथित पार्टियां सपोर्ट कर रही हैं जो की अब पहलवानों का धरना धरनाजीवी बन गया है। और साथ में कहा वह धरने पर बैठे हैं देश तोड़ने के लिए लेकिन हम देश को जोड़ने के लिए धरने पर बैठेंगे और वह तोड़ेंगे तब हम जोड़ेंगे और ज़ब तक तोड़ेंगे नहीं ज़ब तक छोडेंगे नहीं।