Friday, September 22, 2023
Home Uttarakhand उधमसिंहनगर: पुलभट्टा फलाईओवर पर मिली लाश मामले में बड़ा खुलासा, बड़े भाई...

उधमसिंहनगर: पुलभट्टा फलाईओवर पर मिली लाश मामले में बड़ा खुलासा, बड़े भाई ने ही छोटे भाई की गला रेत कर की हत्या; पिता को भी मारने की थी योजना; पढ़िए पूरा मामला

उधमसिंहनगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बहुत ही सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। बता दें की दिनांक 01-08-2023 की रात्रि करीब 12.20 बजे थाना पुलभट्टा पर स्थानीय व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि पुलभट्टा फ्लाई ओवर पर केवल अण्डरवियर पहने हुए किसी व्यक्ति का शव पडा है उक्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे तो पाया कि एक करीब 30-35 साल के व्यक्ति को गला रेतकर नग्न अवस्था मे फ्लाई ओवर पर फेका गया है घटना की जानकारी उच्चाधिकारी गण को दी गयी एंव मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये । शव की शिनाख्त के प्रयास किये गये किन्तु शव नग्न अवस्था मे था जिसकी कोई आईडी आदि भी नही थी । हाईवे पर हुयी इस सनसनीखेज नृशंस हत्या के खुलासे हेतु एसएसपी मंजूनाथ टीसी, SP क्राइम,SP-CITY के नेतृत्व एंव CO सितारगंज के पर्यवेक्षण मे थाना पुलभट्टा एंव SOG उधमसिंहनगर की करीब 06 टीमो का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये । पुलिस टीम द्वारा करीब 95 सीसीटीवी कैमरो का गहनता से अवलोकन किया एवं मोबाईल सर्विलांस आदि की मदद से एक संदिग्ध ट्रक को ट्रेस किया जो उसी स्थान पर (घटना स्थल) मे आकर रूका और अपनी लाईटे बन्द की करीब 03 मिनट तक वही पर रहा और फिर लाईट बन्द कर सितारगंज हाईवे की ओर चला गया उक्त सीसीटीवी फुटेज के आगे व पीछे के सीसीटीवी कैमरा चैक किये गये तो संदिग्ध ट्रक का रंग लाल और सामने का फ्रन्ट सफेद बाडी पर BTC लिखा हुआ दिखाई दिया और घटना स्थल से ट्रक सितारगंज की ओर चला गया । मृतक की शिनाख्त के लिए अथक प्रयास किये गये तो दिनांक 05-08-2023 को मृतक की शिनाख्त पपेन्दर सिंह उर्फ लाडी पुत्रमंजीत सिंह निवासी ग्राम बुखारपुर थाना नबाबगंज जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 40 वर्ष के रूप मे हुई । जब मृतक के परिजनो से मृतक के विषय मे जानकारी की तो पता चला कि मृतक अपने भाई गुरदेव सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी ग्राम बुखारपुर थाना नबाबगंज जिला बरेली के साथ ट्रक क्लीनर का काम करता था तथा अपने भाई के साथ ही घर से निकला था और दिनांक 01-08-2023 की रात्रि 10.00 बजे तक दोनो लालकुँआ मे साथ साथ देखे गये थे । मृतक के परिजन की तहरीर पर थाना पुलबट्टा पर तत्काल ही FIR नं0 161/23 धारा 302 201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मृतक पपेन्दर के भाई गुरदेव सिंह को कच्चा बाईपास काली मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया जो कही बाहर भागने की फिराक मे था । अभि0 ने पूछताछ में हैरतअंगेज खुलासा करते हुए बताया कि वो दो भाई व 05 बहने है । गांव मे उनकी काफी जमीन जायदाद थी किन्तु अधिकांश जमीन बिक चुकी है । मृतक पपेन्दर सिह उर्फ लाडी शराब पीने का आदी था जिससे अभि0 गुरदेव ने 50 हजार रुपये भी उधार लिये थे । पपेन्दर बार-बार बची कुची जमीन का हिस्सा मांगकर मुझे परेशान करता था अभि0 के माता पिता भी पपेन्दर का साथ देते थे जिस कारण पिछले वर्ष अभि0 गुरदेव ने अपनी मां स्वर्ण कौर को भी मार डाला था किन्तु पारिवारिक मामला होने के कारण वह बात दबा दी गयी । अभि0 की सारी जमीन उसके पिता मंजीत सिंह के नाम पर है वो जमीन का बटंवारा नही कर रहे है, इस बारे मे कई बार पंचायत भी हुई, किन्तु अभियुक्त के पिता मंजीत बंटवारे की बात नही माने । इस पर अभि0 ने सबसे पहले अपने भाई पपेन्दर को और उसके बाद अपने पिता मंजीत को जान से मारकर सारी जमीन जायदाद हडपने की योजना बना ली । अभि0 ने बताया कि, मै ट्रक ड्राईवर हूँ तो मै पपेन्द्र को अपने साथ भी हेल्पर के रूप मे रखता था अपनी मां को मारने के बाद पपेन्द्र को मारने का प्लान मैने पहले बना लिया था इस कारण मैने उसकी शादी भी नही होने दी और नही उसका कोई आधार कार्ड आदि बनने दिया ताकि इसे कही भी मारकर फेक देने पर इसकी जल्दी से कोई पहचान न हो सके । दिनांक 01/08/2023 को मै अपना ट्रक न0 UP80DT-5927 को लोडकर हल्द्वानी में माल उतारने गया । वापसी मे मैने और पपेन्दर ने हल्द्वानी से दबंग देशी शराब का एक हाफ व दो क्वाटर लिये ।लालकुआ में आने के बाद प्रकाश होटल लालकुँआ के पास हमने अपना ट्रक न0 UP80DT-5927 खडा कर प्रकाश होटल मे खाना खाया ।मैने ज्यादा शराब पपेन्द्र को पिलायी जिस कारण उसे काफी नशा हो गया था । रात करीब 10-11 बजे के आस पास हम वहाँ से चल दिये । पुलभट्टा से आगे आने के बाद गोला पुल के पास मैने अपने ट्रक मे रखी छुरी से पपेन्दर उर्फ लाडी का गला रेत दिया और फ्लाई ओवर पर गाडी रोककर उसके केवल अण्डवियर छोडकर सारे कपडे उतारकर उसे फ्लाईओवर पर फेक दिया ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके । इसके बाद मै सितारगंज की ओर ट्रक लेकर गया जहाँ बेगुल पुल पर मैने चाकू और उसके कपडे फेके और फिर नानक ढाबा सिसैया के पास रात भर रूका और सिडकुल सितारगंज की गुजरात अम्बुजा फैक्ट्री से ग्लूकोज लोडकर मैने गाडी दूसरे ड्राईवरो के हाथो आगरा भिजवा दी और अपने घर वापस चला आया । मैने किसी को कुछ नही बताया जब कई दिन तक पपेन्द्र घर नही आया तो मेरे पिता और मेरे मामा मे पपेन्द्र की जानकारी मुझसे की तो मैने उनको झूठी कहानी बता दी कि वह गाडी छोडकर भाग गया था । इस पर परिवार के कहने पर मै लालकुँआ थाने गया जहाँ पपेन्दर की फोटो पुलिस ने दिखाकर बताया कि पुलभट्टा थाने मे उसकी बाडी मिली है फिर मै वहा से फरार हो गया ।अभि0 की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू और मृतक के कपडे बरामद है अभि0 को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 

अभियुक्त का नाम/पताः-

 

गुरदेव सिंह पुत्र मंजीत सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बुखारपुर थाना नबावगंज जिला बरेली उ0प्र0

 

बरामद सामानः-

 

मृतक — पपेन्दर सिंह की खून से सनी पैन्ट, घटना मे प्रयुक्त खून से सना चाकू।

 

 

 

 

 

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना

RELATED ARTICLES

नैनीताल मे प्रदेश की सबसे बड़ी स्मैक की खेप बरामद” कप्तान प्रहलाद मीणा ने नशे के तस्करों के ख़िलाफ़ कसा शिकंजा” नैनीताल जिले को...

Uttarakhand" Cm पुष्कर सिंह धामी के "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025" के सपनों को साकार करने हेतु DGP उत्तराखंड अशोक कुमार के निर्देशन में...

Online” ठगी कर Army” के जवान से लूट लाखों रुपए, आरोपी West Bengal” से गिरफ्तार…पढ़िए और आप भी हों जाएं सावधान….

Uttarakhand" प्रदेश में बड़ते साइबर, यानी ऑनलाइन ठगी के बीच एक और मामला सामने आया है, बता दें की पुलिस ने आर्मी के जवान...

Haldwani” पहले पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश फिर तनाव में आए पति ने दे दी जान, पत्नी का चल रहा है इलाज; पुलिस...

Uttarakhand" प्रदेश के भीमताल से बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, बता दें की यहां की निवासी एक महिला ने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Bharat और Canada के तनाव के बीच परेशान छात्रों के परिवारवालों को Bharat सरकार ने दी ये good news👉….

Bharat और Canada के तनाव बीच बड़ी अपडेट आपको बता दें की भारत और कनाडा के बीच चल रही तनातनी को लेकर कनाडा में...

नैनीताल मे प्रदेश की सबसे बड़ी स्मैक की खेप बरामद” कप्तान प्रहलाद मीणा ने नशे के तस्करों के ख़िलाफ़ कसा शिकंजा” नैनीताल जिले को...

Uttarakhand" Cm पुष्कर सिंह धामी के "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025" के सपनों को साकार करने हेतु DGP उत्तराखंड अशोक कुमार के निर्देशन में...

Real Hero” पटना स्टेशन पर इस कुली को क्यों मिले हैं दो-दो Bodyguard”, वजह जानकर आप भी करते रहेंगे तारीफें…पढ़िए पूरा मामला 👉

अक्सर ऐसे कई हीरो होते हैं जो रियल होते हैं लेकिन उनके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है उसी में...

Shocking news” यहां School” में 14 छात्राओं के हाथ में ब्लेड से कट के एक जैसे मिले निशान; पूछने पर मिले ये हैरतअंगेज जवाब….👉👉

एक school" में छात्राओं का के हाथ पर कटे हुए निशान जिसने भी देखे उसके होश उड़ गए, बता दें की ये कर्नाटक के...

Recent Comments

Translate »