रुद्रपुर: 15 जून कैंची धाम नीम करौली बाबा जी के मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में भजन गायक रितेश मनोचा जी का नया भजन बड़ा ही पावन है ये धाम हुआ रिलीज़,
अंबे भक्ति कंपनी के माध्यम से रिलीज़ हुये भजन को कुंदन अकेला जी ने लिखा है और संगीत बलजीत चहल का है।
श्री मनोचा ने बताया कि विगत कई वर्षों से बाबा की लिए भजन गाने की इच्छा थी जो अब बाबा के आशीर्वाद से पूरी हुई है।
बाबा में उनकी बहुत आस्था है जिसके फलस्वरूप ही बाबा ने उन्हें ये भजन गाने का आशीर्वाद दिया,जल्दी कुछ नए भजन जिसमे श्याम बाबा,बालाजी महाराज और गुरूजी के नये भजन शामिल है।