उत्तराखंड: राज्य के उधमसिंह नगर जिले में लगातार जहां एक तरफ अपराध बड़ते जा रहें हैं तो वहीं जिले के कई क्षेत्र में अज्ञात शव भी लगातार बरामद हो रहें है। बता दें की एक मामला किच्छा शहर से सामने आया है जहां घनी आबादी के बीच एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। बता दें की रोज की तरह जब सुबह के समय खेत में लोग काम करने जा रहे थे तभी उन्हें खेत में के अज्ञात शव दिखा जिसके बाद आनन फानन में किच्छा पुलिस को सूचना दी गई। वहीं जानकारी के लिए बता दें की अज्ञात शव के चेहरे को तेज़ाब से जलाकर पहचान छुपाने की कोशिश की गयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की जिले किच्छा विधानसभा के सिसई बंडिया मोहल्ले में शनिवार यानी आज सुबह जब लोग खेत में काम करने जा रहे थे तो उन्हें खेत में एक किसी अनजान इंसान का शव दिखा। बता दें की शव मिलने की खबर से आस पास हड़कंप मच गया। बता दें की लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची किच्छा पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल का जायजा लिया। बता दें की जब पुलिस ने लाश को देखा तो मृतक के चेहरे को तेज़ाब से जला हुआ पाया। आशंका जताई जा रही है की इस व्यक्ति की हत्या करने के बाद कातिल ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर तेज़ाब डाला है। वहीं आपको बता दें की किच्छा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है