उधम सिंह नगर से बड़ी खबर आपको बता दें की हत्या के प्रयास और रंगदारी के आरोप में काशीपुर में बीजेपी नेता समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ, चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं…👇
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
दरअसल आपको बता दें की उधम सिंह नगर के काशीपुर के एक व्यापारी ने भाजपा नेता और उसके पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और रंगदारी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि भाजपा नेता ने उसे आपत्तिजनक एडिट वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया और 40 लाख की रंगदारी न देने पर गोली चलाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में स्टेशन रोड निवासी प्रतीक अग्रवाल पुत्र शरद अग्रवाल ने कहा कि कुछ दिन पूर्व एक भोज के कार्यकम में भाजपा नेता अनूप अग्रवाल पुत्र केशव अग्रवाल ने उससे 20 लाख रुपए उधार मांगे, इनकार करने पर वह भड़क गया। उसका कहना था कि एक सप्ताह पूर्व रामलीला मैदान में अनूप ने उसे अपने मोबाइल में उसकी एक एडिट आपत्तिजनक वीडियो दिखाया, वीडियो दिखाते हुए कहा कि अब अनूप को 20 लाख नहीं 40 लाख रुपए देने होंगे, रुपए ना देने पर अनूप ने उसे बदनाम करने की धमकी भी दी।
प्रतीक का कहना है कि बीती 22 अक्टूबर को वह रामलीला मैदान गया था, जहां रात करीब दस बजे अनूप, उसका पुत्र अमोल अग्रवाल, मनदीप, क्षितिज और राजू बाजवा समेत 15-20 अन्य लोग आ गए, इन लोगों ने घेरकर उसके साथ मारपीट की,।इसी दौरान अमोल ने उसकी कनपटी पर बंदूक रख दी और धमकाते हुए अभद्रता और गाली गलौज की।
इसके बाद अनूप ने हत्या करने के इरादे से उस पर फायर झोंका, लेकिन सौभाग्य से वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी उसे धमकाते हुए चले गए, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और रंगदारी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।