रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा
खटीमा
नगर की टनकपुर रोड पर झगड़ा कर रहे दंगाई युवाओं से रास्ते से हटने के लिए कहना युवक को महंगा पड़ गया। सड़क पर झगड़ रहे दंगाइयों ने युवक व उसके साथी पर ही हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। राजीव नगर वार्ड नंबर 11 के निवासी रुद्रा सोनकर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई की बीती 12 नवंबर को रात 11:00 बजे वह अपने किसी निजी कार्य के चलते कार में सवार होकर अपने दोस्त पकड़िया निवासी राहुल के साथ टनकपुर रोड से जा रहे थे। जहां उन्होंने देखा कि टॉप शॉप के पास कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे हैं। उनके दोस्त राहुल ने झगड़ा कर रहे युवकों से रास्ते से हटने के लिए कहा तो उन लोगों ने पीड़ित एवं पीड़ित के दोस्त राहुल पर ही लोहे की रोड से हमला कर दिया। हमलावर युवाओं ने उनके सर एवं चेहरे पर हमला किया। जिसके कारण उनकी आंख में गंभीर चोट आई है। चिकित्सकों का कहना है कि उनकी आंख की रोशनी भी जा सकती है। वही पीड़ित के मित्र राहुल की हालत भी बहुत गंभीर है। जिसके चलते उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। उनके ऊपर कुल पांच युवाओं ने हमला कर उन दोनों को गंभीर रूप से घायल किया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में पांचो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में राजीव नगर निवासी निहाल सैनी, गोटिया निवासी अनस खान, कमर खान, आमिर एवं सागर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।