खटीमा। सरकार के द्वारा भले ही अवैध खनन पर पूर्णतया रोक लगाई गई है, लेकिन आज भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर चोरी छिपे लगातार अवैध खनन अनवरत रूप से चल रहा है, पर इस तरफ ना ही स्थानीय पुलिस और ना ही खनन विभाग नाही राजस्व विभाग के द्वारा ही ध्यान दिया जा रहा है और ना ही कार्रवाई की जा रही है।
ऐसा ही पीलीभीत के मझोला से लगे उत्तराखंड बॉर्डर पर हो रहा है जमकर अवैध खनन, खनन माफिया यूपी से सस्ती मिट्टी खरीद के उत्तराखंड में मोटे दामों पर बेच रहे हैं। पिछले 4 दिनों से मझोला धनकुना रोड पर भारी मात्रा में मझोला धनकुना रोड से लगा खिड़का फार्म से खनन करके उत्तराखंड के मझोला गांव में लग रही राइस मिलों एवं प्लाटों में पटान का अवैध खनन का काम के मानकों को ताक पर रखकर खनन माफियाओं द्वारा करा जा रहा है। शासन प्रशासन की मिलीभगत के बगैर यह खनन होना मुश्किल है। सूत्रों की मानें तो क्षेत्र के ज़िम्मेदार लोगों द्वारा अधिकारियों को फोन के माध्यम से कई बार सूचना दी गई मगर शासन प्रशासन ने खनन माफियाओं की कोई सुध नहीं ली। दिन रात भारी तादाद में मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली यूपी से उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे हैं।