उत्तराखंड: बीते दिनों उधमसिंहनगर जिले के पंतनगर में खेत में मिली लाश मामले में आज एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा किया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा की वादी की तहरीर के आधार पर दिनांक 11-06-2023 को थाना पंतनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 111 2023 धारा 302 201 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा विवेचना SHO पंतनगर द्वारा प्रारम्भ की गई। घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के क्षेत्राधिकारी आपरेशन पंतनगर द्वारा उक्त घटना का तत्काल अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक पंतनगर के नेतृत्व में पुलिस चौकी सिडकुल व एस० ओ० जी() स्द्रपुर से पुलिस कर्मियों की टीम गठित की गयी।
उक्त अभियोग में अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा कई सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। एवं अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु लगातार दविश दी गयी। एवं पुलिस टीम द्वारा छानबीन करते हुए दिनांक 14-06-2023 को आरोपी अभिषेक रावत पुत्र बलवन्त सिंह व अभियुक्त कृष्णा जोशी पुत्र लक्ष्मी दत्त जोशी को टांडा जंगल से गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ अभियुक्त के द्वारा बताया कि वो लोग नशा करने के आदि है, हमें पैसों की जरुरत थी। इसलिये हमने मिलकर सामान लूटने के लिये राकेश की चाकू से हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू व मृतक से लूटे गये 150 रु0 व एक ई- रिक्शा व मोबाईल फोन सैमसंग कंपनी बरामद किया गया। उक्त अभियोग का पुलिस टीम द्वारा अल्प अवधि में सफल अनावरण किया गया। मुकद्दमे में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर 397 41 आईपीसी व 4 25 आर्म एक्ट की बढ़ोतरी की गई।
- गिरफ्तार आरोपी👇👇
(1) अभियुक्त अभिषेक रावत पुत्र बलवन्त सिंह रावत निवासी ग्राम उदईपुरी चोपड़ा, पीरूमदारा थाना रामनगर जनपद नैनीताल उम्र 23 वर्ष ।
(2) अभियुक्त कृष्णा जोशी पुत्र लक्ष्मी दत्त जोशी निवासी ग्राम खड़कपुर बेरीपड़ाव, पो०) मोटाहल्दू थाना लालकुँआ जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष ।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना