खटीमा, उधम सिंह नगर
रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा
अमेरिका में नौकरी दिलाने के नाम पर चकरपुर क्षेत्र के ग्राम बिलहैरी निवासी पंकज कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार से 8.5 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पंकज कुमार ने पुलिस को सौपी तहरीर में कहा है कि जुलाई माह में एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन पर उसको अमेरिका में नौकरी दिलाने की बात कही गई। पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने खुद को कॉक्स रिंगवेल ऑयल एंड गैस कंपनी अमेरिका का एच आर बताया। पीड़ित के द्वारा ऑनलाइन चेक करने पर यह जानकारी सही पाई गई। जिससे उसे विश्वास हो गया और उसने अज्ञात व्यक्ति द्वारा मांगी गई जानकारी जैसे कि पासपोर्ट, आधार कार्ड, फोटो इत्यादि उस व्यक्ति द्वारा दी गई ईमेल आईडी पर भेज दिए। इसके बाद उस व्यक्ति के द्वारा वीएफएस ऑफिस मुंबई में संपर्क करने के लिए कहा गया। जहां संपर्क करने पर 25 जुलाई 2023 से लेकर 25 अगस्त 2023 के बीच कुल 8 लाख 5 हजार रुपये की धनराशि पीड़ित व्यक्ति से ठगी गई। पीड़ित को जब अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उसके द्वारा 1 सितंबर 2023 को उक्त मामले में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद रुद्रपुर साइबर क्राईम सेल से पीड़ित व्यक्ति से जानकारी एकत्र कर खटीमा कोतवाली को प्रेषित की गई। जिसके आधार पर खटीमा कोतवाली पुलिस के द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर क्राइम की धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।