मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों को बड़ा तोहफा दिया है। एएनआई के मुताबिक, सरकार की ओर से सभी सरकारी और नगरपालिका मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट डॉक्टरों को 1.21 लाख रुपए विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
महाराष्ट्र राज्य में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार गिर रहा है। कोरोना संक्रमण की दर कम करने के लिए उद्धव ठाकरे सरकार कोरोना निवारण टीका लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार मिशन कवच कुंडल अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत 8 से 14 अक्टूबर के बीच प्रतिदिन 15 लाख लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से ज्यादा है। जबकि डेथ रेट 2 प्रतिशत के आसपास है। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 63 लाख 95 हजार के करीब है।
कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों पर मेहरबान उद्धव सरकार, करेगी धन वर्षा
RELATED ARTICLES