जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस कर्मी पर होती है खासकर महिलाओं की सुरक्षा, लेकिन क्या हो अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए, जी हां आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के संभल में खाकी को दागदार करने का एक मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि अमरोहा जनपद से गणेश चतुर्थी के मेले में ड्यूटी करने आई एक महिला दारोगा के साथ दो सिपाहियों ने छेड़-छाड़ की है, जानकारी के अनुसार महिला दारोगा को घर जाते समय रात के एक बजे रास्ते में रोक कर दो सिपाहियों ने छेड़छाड़ और बदसलूकी की, इस दौरान जब महिला दारोगा ने पुलिस को मदद के लिए कॉल किया तो दोनों भाग गये।
बता दें की फिलहाल महिला दरोगा की शिकायत पर संभल के बहजोई थाने में दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और एसपी संभाल ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं, वहीं पुलिस ने दोनों आरोपी सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी सिपाहियों में से एक यातायात में तो दूसरा डायल 112 में तैनात था।
महिला दरोगा से छेड़छाड़
आपको पीड़ित महिला दरोगा के मुताबिक बता दें की वह जनपद अमरोहा में तैनात है और गणेश चतुर्थी मेले में उसकी ड्यूटी चंदौसी में लगी थी, ड्यूटी के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो वह रात को 1 बजे जनपद अमरोहा के गजरौला अपने घर जा रही थी, पीड़ित के मुताबिक पीछे से एक कार में सवार पवन चौधरी और रविन्द्र ने उसका पीछा किया और रास्ते में उसे रोक कर उसके साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर बदसलूकी करने लगे।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें की महिला दरोगा ने पुलिस की मदद लेने के लिए डायल 112 पर कॉल किया तो दोनों आरोपी वहां से चले गए, पीड़ित ने पूरी घटना की शिकायत बहजोई थाने में जाकर दी जिसके बाद बहजोई थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 354(घ), 341 और 594 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसपी ने किया निलंबित
एसपी संभल कुलदीप सिंह गुनावत ने आरोपी पवन चौधरी और रविन्द्र नाम के दोनों सिपाही को निलंबित कर इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही के करने के आदेश दिए हैं, बताया जा रहा है कि एक आरोपी सिपाही संभल ट्रैफिक पुलिस में तैनात है और दूसरा आरोपी सिपाही डायल 112 में तैनात है. महिला दरोगा ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना