कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग के मामले में बुधवार को दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना में दोनों पक्ष के 14 लोग घायल हो गए। विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने तमंचों और देसी राइफलों से फायरिंग का आरोप लगा था। कुछ लोग छर्रे लगने से भी लोग घायल हो गए थे।
ग्राम रायपुर निवासी हरपाल सिंह पुत्र लखवीर सिंह की ओर दर्ज मुकदमे में बताया गया था कि वर्ष 1983 में उसके दादा लक्ष्मण सिंह द्वारा सुहावा सिंह से जमीन क्रय की थी, जिस पर उनके परिवार का कब्जा चला आ रहा है। उसने बताया कि 120 पापुलर के करीब 12 वर्ष पुराने पेड़ उस भूमि पर लगे हैं। 26 जुलाई की सुबह करीब साढ़े पांच बजे की घटना है कि उसके चाचा राजेंद्र सिंह एवं मनजीत सिंह एवं चचेरा भाई सुखचैन सिंह व वीरेंद्र सिंह उर्फ रोहित सिंह उस भूमि की जुताई के लिए अपने ट्रैक्टर से खेत पर गए थे। इसी समय मौके पर धन सिंह, जंगीर सिंह, सुरजीत सिंह, मलकीत सिंह, कुलवंत सिंह, बलविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह उर्फ पिन्टू, छिन्दर सिंह, मुख्त्यार सिंह, जसपाल सिंह उर्फ पालू, रेशमा कौर, लखविंदर सिंह, सीमा कौर, बलविंदर सिंह, सीमा कौर, अमरजीत कौर, सुरेंद्र कौर, अमरजीत कौर, कविता पत्नी छिन्दर सिंह, सुखचैन सिंह, राजेंद्र सिंह, जसवंत कौर एक राय बनाकर उसके खेत पर आ गये और आते ही उसके चाचा व चचेरे भाइयों को जान से मारने के इरादे से उनिशाना बनाकर बंदूक से फायर करने लगे। इन लोगों ने ट्रैक्टर की आड़ लेकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी फायरिंग करतेक रहे। इसी बीच पास के ही खेत में पानी लगाने आए विक्रम सिंह, करनजीत सिंह एवं अमनजीत सिंह निवासी बिंदुखेड़ा ने समझाने का प्रयास किया तो इन लोगों ने विक्रम सिंह, करनजीत सिंह एवं अमनजीत सिंह पर भी बंदूक से फायर कर दिए। देर शाम मुकदमा दर्ज होने के बाद बुधवार को पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी छिंदर सिंह और लखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार लोग अभी पुलिस अभिरक्षा में अपना इलाज करा रहे हैं।