पहलवान द्वारा शारीरिक उत्पीड़न के आरोप में घिरे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह वाला मामले थमा भी नहीं की अब कई बड़े पहलवानों के बीच विवाद दिख रहा है अंतराष्ट्रीय महिला पहलवानों में ट्विटर अलग ही तरह का युद्ध छिड़ गया है। एक दिन पहले ओलंपियन साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान के सनसनीखेज आरोपों पर बीजेपी नेता और अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट ने पलटवार किया है। बता दें की उन्होंने सफाई दी और पहलवानों को कांग्रेस के इशारे पर आंदोलन करने का आरोप लगाया। बता दें की बबीता के इस ट्वीट के बाद साक्षी ने फिर जवाब दिया। उन्होंने अपने आरोपों को तंज कसना बताया और यह भी कहा, स्वार्थ के लिए पहलवानों का इस्तेमाल करने की कोशिश की गई है।
आपको बता दें कि WFI के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर बीते जनवरी माह में महिला पहलवानों ने भेदभाव और छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इस मामले में सरकार की तरफ से जांच कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया गया था, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया था। तीन महीने बाद मई में महिला पहलवानों ने फिर धरना शुरू कर दिया और नाबालिग पहलवान के साथ यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बृजभूषण पर FIR दर्ज की गई. हालांकि, बाद में नाबालिग ने बयान बदल दिए। दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में बृजभूषण को क्लीन चिट दे दी।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना