रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
अगर आप भी आगामी राजकीय अवकाश तथा वीकेंड के के लिए नैनीताल जाने की सोच रहें हैं तो खबर आपके काम की है आपको बता दें की नैनीताल के रूट डायवर्जन किया गया है। आपको बता दें की यात्रियों तथा स्थानीय जनता के सुव्यवस्थित यातायात हेतु आने वाली 14 से 16 अप्रैल 2023 तक यह यातायात प्लान लागू रहेगा
- बता दें की रामपुर रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीन पानी से गौला बाईपास-नारीमन होते हुए नैनीताल -भीमताल- भवाली, अल्मोड़ा को जायेगे।
- बरेली रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन तीन पानी से गोला बाईपास-नारीमन होते हुये नैनीताल तथा भीमताल-भवाली से अल्मोड़ा को जायेंगे।
साथ ही बता दें की नैनीताल में वाहनों की संख्या अधिक हो जाने पर निम्न डायवर्जन प्लान लागू होगा
- आपको बता दें की रामपुर रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन पंचायतघर तिराहा-आरoटी0ओoरोड- हनुमान मन्दिर होते हुये कालाढुंगी से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।
- बरेली रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन मोटाहल्दू/मोतीनगर- जयपुरबीसा तिराहा-गन्ना सेन्टर तिराहा होते हुये पंचायतघर तिराहा से आर0टी0ओ0रोड- हनुमान मन्दिर होते हुये कालाढूंगी से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।
- टनकपुर, खटीमा, चोरगलिया, रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन खेड़ा तिराहा से स्टेडियम रोड होते हुए तीनपानी- मोटाहल्दू/मोतीनगर-जयपुरबीसा तिराहा-गन्ना सेन्टर तिराहा होते हुये पंचायतघर तिराहा से आर०टी०ओ० रोड- हनुमान मन्दिर होते हुये कालाढूंगी से नैनीताल में प्रवेश करेगें।
- नैनीताल से आने वाले समस्त यात्री वाहन ज्यूलीकोट- काठगोदाम होते हुये अपने गन्तव्य स्थान को जायेंगे।
- नौकुचिया ताल, सात ताल, भीमताल जाने वाले वाहन वाया काठगोदाम अमृतपुर जायेंगे व इसी रास्ते से वापस आयेंगे।
- मुक्तेश्वर, कैची जाने वाले यात्री वाया ज्योलीकोट भवाली मार्ग का प्रयोग करेंगे।
साथ ही जानकारी के लिए बता दें की नैनीताल पुलिस ये सूचना भी जारी की गई है—-> यदि प्रशासन द्वारा फतेहपुर-बसानी-पटवाडागर रोड वाहनों के लिए खोल दिया जाता है तो नैनीताल जाने वाले समस्त यात्री वाहन वाया कालादुगी न भेजकर उक्त मार्ग पर यात्री वाहनों को भेजा जा सकता है। जिसमें नैनीताल जाने आने को वन वे व्यवस्था रहेगी। नैनीताल जाने वाले वाया बेलबसानी मार्ग का प्रयोग कर प्रस्थान करेगें तथा नैनीताल से आने वाले वाया ज्योलीकोट-काठगोदाम निकासी करेंगे।