ऊधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को यह सूचना मिली कि 4 लोगों की हत्या हो गई है हालांकि पुलिस को अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है वहीं हत्या की सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी ममता बोहरा समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं।
वही मर्डर केस के बाद शहर का बाजार भी बंद हो गया है। नानकमत्ता बाईपास पुल के पास झाड़ियों में दो शव मिले थे, जिसके बाद मौके पर थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंच गया। शव की पहचान अजय रस्तोगी पुत्र शिव शंकर रस्तोगी और उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी के रुप में हुई है। वहीं मृतक अजय रस्तोगी के घर से भी दो शव बरामद हुए हैं, जो उसकी माँ और नानी का है। एक ही परिवार के चार लोगों के मर्डर से शहर में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार शंकर रस्तोगी की ज्वैलर्स की दुकान है। जिनकी पत्नी आशा देवी व सास सन्नो का शव घर से ही बरामद हुआ है। नानकमत्ता बाईपास में झाड़ियों में मिले शव की पहचाल मृतक अजय रस्तोगी के भाई आदेश रस्तोगी ने की हैं। झाड़ियों में मिले शवों में चोट के भी निशान मिले हैं। इस घटना के बाद शहर का बाजार भी बंद करा दिया गया है। वहीं मौके पर नानकमत्ता विधायक प्रेम राणा, एसपी सिटी ममता बोहरा, कोतवाल आर्य समेत शहर के कई लोग मौजूद हैं।