Friday, December 1, 2023
Home India Update *Bollywood के वो सितारे जिनकी मौत की गुत्थी आजतक नहीं सुलझ पाई,...

*Bollywood के वो सितारे जिनकी मौत की गुत्थी आजतक नहीं सुलझ पाई, कुछ सितारों का शुरू ही हुआ था करियर; उससे पहले ही जिंदगी हो गई खत्म, पढ़िए ये खास रिपोर्ट👉…*

Bollywood में ऐसे कई सितारे हैं जो आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी अदा, यादें, फिल्म, आज भी देखी और याद की जाती है, वहीं आपको बता दें की हिंदी सिनेमा में भी ऐसे कई सितारे हैं, जिनकी मौत आज भी राज बनी हुई है, इनमें से बहुत से सितारों का तो करियर शुरू हो हुआ था और अच्छा खासा नाम भी कमा लिया था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था, तो चलिए आपको उन सितारों से रूबरू कराते हैं….

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

 

ये हैं बॉलीवुड के वो सितारे जिनकी मौत आज भी अनसुलझी पहेली बनी हुई है…

1. दिव्या भारती

दिव्या भारती हिंदी सिनेमा की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री थीं। 5 अप्रैल 1993 को पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरकर उनकी मौत हो गई थी। कहा जाता है कि मौत से पहले वह बालकनी पर खड़े होकर शराब पी रही थीं, तभी बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गईं। कहा तो ये भी जाता है कि उन्हें पांचवीं मंजिल से धक्का दे दिया गया था।

2. परवीन बाबी

 

22 जनवरी 2005 को परवीन बाबी की शव उनके घर से बरामद हुआ था। कहा जाता है कि उन्हें एक तरह की बीमारी थी, जिसमें उनको लगता था कि हर कोई अभिनेत्री को मारना चाहता है। हालांकि इनकी मौत भी आज तक राज ही है।

 

3. जिया खान

जिया खान ने 3 जून 2013 में आत्महत्या की थी। खबरों के मुताबिक उन्होंने पहले छह पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें लिखा था कि अभिनेत्री को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर उनकी मौत का आरोप लगा था। हालांकि बाद में पता चला कि उन्होंने आत्महत्या की है।

 

4. श्रीदेवी

श्रीदेवी को बॉलीवुड की हवा हवाई कहा जाता था। वह दुबई में अपने भतीजे की शादी में गई थीं, वहां होटल के कमरे में बाथटब में डूबकर अभिनेत्री की मौत हो गई थी।

 

5. सुशांत सिंह राजपूत 

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर में मृत पाए गए थे। हर पहलू पर जांच कई गई, कई लोग इस मामले में गिरफ्तार भी हुए, लेकिन सुशांत की मौत हत्या थी या आत्महत्या ये बात आज तक राज बनी हुई है।

7. गुरुदत्त

1964 में गुरु दत्त की गोलियों और शराब के ओवरडोज़ से मौत हो गई पर इस रहस्य से अब तक पर्दा नहीं उठ पाया है कि उनकी मौत ओवरडोज से हुई दुर्घटना थी आत्महत्या (suicide)। उस दिन बॉलीवुड का एक चमकता सितारा हमेशा के लिए खो गया। बताया जाता है कि उनका अपनी पत्नी गीता दत्त के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था जिस से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया था लेकिन इसके कोई ठोस सबूत नहीं है।

 

8. मनमोहन देसाई

बेमिसाल निर्माता-निर्देशक मनमोहन देसाई की मृत्यु रहस्यमई परिस्थितियों में बालकनी से गिरकर हुई। उनकी मौत पर बहुत सारे सवाल उठे लेकिन उनकी मौत का राज कभी भी पूरी तरह से साफ नहीं हुआ। कुछ लोगों का कहना था कि मनमोहन देसाई जी ने आत्महत्या की थी क्योंकि वो अपनी फिल्मों के ना चलने और पीठ दर्द से परेशान थे। जबकि कुछ लोगों का कहना था कि उन्हें मारा गया था। लेकिन सच्चाई आज तक किसी को पता नहीं चल पाई।

 

9. प्रत्युषा बनर्जी

अभी कुछ साल पहले टीवी सीरियल बालिका वधू की कलाकार प्रत्युषा बनर्जी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यूषा जी आनंदी के किरदार से टीवी पर छा गई थी लेकिन महज 24 साल की उम्र में उनकी फांसी से मृत्यु हो गई। इनकी कहानी भी कुछ जिया खान की तरह थी। इन्होंने सिर्फ 24 और 25 साल की उम्र में आत्महत्या क्यों की? क्या वजह होती थी इनके आत्महत्या करने की, इस बात का आज तक पता नहीं चल पाया है।

 

10. महेश आनंद

हिंदी फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले 57 साल के अभिनेता महेश आनंद की लाश उनके घर से मिली जो डि-कंपोज़ हालत में थी। उनकी मौत शव मिलने से कुछ दिन पहले ही हो गई थी। पोस्टमार्टम के लिए उन्हें उसी कपूर अस्पताल में ले जाया गया जिसमें दिव्या भारती को ले जाया गया था। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अकेला, इंद्रजीत, शहंशाह, गंगा जमुना सरस्वती जैसी कई फिल्मों में काम किया था। 80 से 90 के दशक में उनका बॉलीवुड में काफी बोल-बोला था लेकिन आज की नई पीढ़ी में उन्हें बहुत कम लोग जानते हैं।

 

11. नफीसा जोसेफ

साल 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री नफीसा जोसेफ 2004 में मात्र 25 साल की उम्र में फांसी के फंदे पर झूल गई। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म “ताल” में काम किया था। उन्होंने आत्महत्या क्यों की इसका रहस्य अभी भी बरकरार है। नफीसा की पहचान एक मॉडल के साथ-साथ MTV की होस्ट की भी थी। 30 जुलाई 2004 को उन्होंने पंखे से लटक कर आत्महत्या की थी। नफीसा के माता पिता ने आत्महत्या की वजह उनकी शादी का रद्द होना बताया था। लेकिन हकीकत क्या है इस बारे में कोई नहीं जानता।

 

12. सिल्क स्मिता

भारतीय सिनेमा की पूर्व अभिनेत्री सिल्क स्मिता को कौन नहीं जानता, जो 1993 में चेन्नई में स्थित अपने घर में मृत पाई गई थी। उनकी मौत भी वक्त के साथ एक रहस्य बनकर ही रह गई। अपने जमाने में बोल्ड अभिनेत्री के तौर पर जाने जाने वाली सिल्क उर्फ विजयलक्ष्मी को विवादित एक्ट्रेस में भी गिना जाता है। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। माना जाता है कि अकेलेपन की वजह से वो शराब और नशे की गिरफ्त में आ गई थी। उन्होंने भी पंखे से लटककर आत्महत्या की थी। उन्होंने नशे की लत के कारण अपनी जिंदगी खत्म की थी या किसी और वजह से यह एक रहस्य है। इसके बारे में आज तक कोई भी नहीं जान पाया है।

RELATED ARTICLES

*Uttarakhand” आज पूरा होगा नगर निकायों का कार्यकाल, कल से DM के हवाले; जारी की शासन ने अधिसूचना..पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

Uttarakhand" आज नगर निकाय का कार्यकाल पूरा हो रहा है, अभी इस साल निकाय चुनाव होना संभव नहीं है, क्योंकि कुछ महीने बाद लोक...

*गजब” विधानसभा चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, लोगों पर फिर मंहगाई की मार; पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

गजब है राजनीति चुनाव खत्म मतलब खत्म, जी हां आपको बता दें की 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव जो हो चुके है, उसके खत्म...

*Shocking” अपनी मां की लाश के साथ 1 साल तक साथ रहीं बेटियां, पड़ोसी, रिश्तेदारों को भनक तक नहीं; अंदर का नजारा देख उड़े...

आपके परोस में किसी घर में एक साल तक एक बॉडी के साथ घर का कोई शख्स पूरे एक साल तक उस लाश के...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

*Uttarakhand” आज पूरा होगा नगर निकायों का कार्यकाल, कल से DM के हवाले; जारी की शासन ने अधिसूचना..पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

Uttarakhand" आज नगर निकाय का कार्यकाल पूरा हो रहा है, अभी इस साल निकाय चुनाव होना संभव नहीं है, क्योंकि कुछ महीने बाद लोक...

*गजब” विधानसभा चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, लोगों पर फिर मंहगाई की मार; पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

गजब है राजनीति चुनाव खत्म मतलब खत्म, जी हां आपको बता दें की 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव जो हो चुके है, उसके खत्म...

*Shocking” अपनी मां की लाश के साथ 1 साल तक साथ रहीं बेटियां, पड़ोसी, रिश्तेदारों को भनक तक नहीं; अंदर का नजारा देख उड़े...

आपके परोस में किसी घर में एक साल तक एक बॉडी के साथ घर का कोई शख्स पूरे एक साल तक उस लाश के...

*Shocking News” रेस्तरां में महिला ने किया ऑर्डर सलाद पर परोस दी गई इंसानी कटी हुई उंगली, प्लेट में शरीर का अंग देख होश...

क्या हो अगर आप किसी रेस्तरां में अपने लिए कुछ ऑर्डर करे लेकिन उसकी जगह आपको कोई इंसानी मांस परोस दिया जाए, तो आपका...

Recent Comments

Translate »