पंजाब: राज्य में बठिंडा के विधायक अमित रतन कोटफट्टा को और उनके पीए को विजिलेंस ने लाखो की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया बता दें की विधायक अमित रतन कोटफट्टा आम आदमी पार्टी के नेता है जिन्होंने विधान सभा चुनाव में भारी वोटो से जीत हासिल की थी। आपको बता दें की कोटफट्टा बठिंडा (ग्रामीण) सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक है बता दें की जिन्हे विजिलेंस टीम ने 4 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है साथ ही बता दें कि अमित रतन बठिंडा के सर्किट हाउस पहुंचे थे गांव घुद्दा के सरपंच का बिल पास करने के एवज में विधायक के पीए रेशम सिंह ने यह रिश्वत ली थी विजिलेंस टीम ने दोनों को ट्रैप कर काबू कर लिया। पैसे विधायक की गाड़ी से बरामद हुए है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की जिले के गांव की सरपंच सीमा रानी के पंचायत के पैसे और ग्रांट विभाग में फंसी हुई थी विधायक के पीए रेशम सिंह ने ग्रांट पास करवाने के बदले 4लाख रुपए बतौर रिश्वत मांगे थे। बता दें की पंचायत अफसर यह ग्रांट जारी करता है लेकिन विधायक के दबाव की वजह से वह पैसे रिलीज नहीं कर रहा था। पीए रेशम सिंह ने 4 लाख रुपए लेकर गाड़ी में रख दिए उस वक्त विधायक अमित रतन गाड़ी से उतरकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। बता दें की विजिलेंस के डीएसपी संदीप सिंह ने ट्रैप लगा रखा था और दोनों को दबोच लिया गिरफ्तारी के दौरान पीए रमेश सिंह ने भागने की भी कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। फिलहाल विधायक अमित रतन कोटफट्टा और पीए रेशम सिंह को टीम ने हिरासत में ले लिया।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना