पुलिस का के सटोरियों पर शिकंजा: 2 करोड़ का खेल, तीन शातिर गिरफ्तार पांच लाख नगद बरामद, जानिये क्या है मामला।
विशाल कुमार/ रुद्रपुर।
रुद्रपुर। जिले के एसओजी टीम को आईपीएल में सक्रिय शातिरों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के एसओजी टीम ने पांच लाख रुपये नगद व पांच मोबाइल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो गत दिवस आईपीएल में सट्टा लगाने का कार्य कर कर रहे थे, प्राप्त अभिलेखों के अनुसार अभियुक्तों के द्वारा करीब दो करोड़ रुपये का खेल खेला जा चुका था, जो एसओजी टीम के हाथ चढ़े हैं।
बता दें प्रदेशभर में आपरेशन क्रेक डाउन के तहत पुलिस टीमों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत पुलिस की एसओजी टीम ने गत दिवस ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र में छापेमारी की कार्यवाही करते हुए अनाज मंडी के पास से आईपीएल में सट्टा लगवाते हुए 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण का अनावरण करते हुए डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 5 लाख रुपये नगद, 3 सट्टा रजिस्टर, 3 पेन व पेंसिल, 5 मोबाइल फोन बरामद किये हैं। बता दें गिरफ्तार अभियुक्तों के मोबाइल फोन के अवलोकन के दौरान गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि के माध्यम से नानकमत्ता व खटीमा क्षेत्र के कई लोगों के साथ करीब दो करोड़ रुपये के लेनदेन की पुष्टि हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रजत सोनकर निवासी नानकमत्ता, पिंकू कुमार उर्फ हुड्डा निवासी नानकमत्ता, रमनदीप सिंह उर्फ रमन निवासी नानकमत्ता के रुप में हुई है। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है। वहीं आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह पर कुमांऊ पुलिस निरंतर कार्यवाही कर रही है। गत दिवस भी नैनीताल जिले में 19 युवकों पर कार्यवाही की जा चुकी है। वहीं सूचना मिली है कि उक्त गैंग को चलाने में सितारगंज निवासी एक युवक की संदिग्धता शामिल है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही को अमल में लाया जायेगा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी टीम से प्रभारी कमलेश भट्ट, एसआई सुरेन्द्र प्रताप, एसआई देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल भूपेन्द्र आर्या, कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल गणेश पांडे, नानकमत्ता थाना पुलिस से एसआई ललित बिष्ट, एसआई मंजू पंचार, कांस्टेबल बोबिन्द्र कुमार शामिल रहे।