तस्करी करने वाले लोग न जाने कैसे कैसे हथकंडे अपनाते हैं, एक तरफ जहां सिक्योरिटी चेकिंग दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ तस्करी के नायाब तरीके भी सामने आ रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला है, यहां एक शख्स ने सोने की तस्करी के लिए अपने प्राइवेट पार्ट का ही इस्तेमाल कर लिया। वैसे उसकी ये चालाकी आखिरकार पकड़ी गई, पर कस्टम विभाग के अधिकारी ये देखकर जरूर हैरान हैं कि लोग स्मगलिंग के लिए कैसे-कैसे तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं।
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, वो दुबई से आ रहा था। कस्टम विभाग को इस यात्री पर शक हुआ, तो उन्होंने उसकी तलाशी ली. हालांकि यात्री के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। बाद में जब इस शख्स को एक्स-रे से गुजारा गया, तो असली मामला खुला. यह शख्स अपने मलाशय में सोने की पेस्ट छिपाकर ले जा रहा था।
इस शख्स के प्राइवेट पार्ट से 601.80 ग्राम सोना मिला है. इस सोने की कीमत करीब 36.93 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोने को कब्जे में लेकर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारी भी हैरान हैं कि सोने की तस्करी के लिए आखिर कौन-कौन से उपाय आजमाए जा रहे हैं।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना