रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना
भगवान श्री राम और माता सीता पर अपत्तिजनक टिप्पड़ी करने कुछ नेताओं का हक बन चुका है अपनी गंदी राजनीति के लिए भगवान के लिए अपशब्द बोलना कहां की राजनीति है आपको बता दें की एक बार फिर भगवान राम और माता सीता के चरित्र पर बयान दिया हैं बता दें की कांग्रेस पार्टी के नेता चतराराम देशबंधु ने भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक बयान दिया है। राजस्थान की गहलोत सरकार के विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष चतराराम देशबंधु का शोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भगवान श्रीराम के लिए अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में चतराराम देशबंधु ने भगवान श्रीराम को घटिया कहा है। बता दें की वह वीडियो में कह रहे हैं- लोग कहते हैं भगवान राम मर्यादा पुरुषोतम श्री राम की जय। लेकिन मैं कहता हूं कि राम से बढ़कर घटिया आदमी दुनिया में कोई पैदा नहीं हुआ। राम ने अपनी पत्नी के साथ 14 साल वन में धक्के खाए उसे उन्होंने पांच मिनट में घर से निकाल दिया।
बता दें की कांग्रेसी नेता चतराराम के विवादित बोल यहीं नहीं रूके। कांग्रेस नेता ने मां सीता के चरित्र पर भी सवाल उठाया और कहा कि उनके पेट में पुत्र किसका है इसके बाद हम उन्हें कैसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहेंगे चतराराम ने फिल्म पीके का सपोर्ट करते हुए कहा कि रॉन्ग नंबर है तो ‘PK’ बनना पड़ेगा’
आपको बता दें की इसके भगवान श्रीराम पर चतरा राम के विवादित बोल पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी राजस्थान बीजेपी ने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है- ये राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मंत्री चतराराम हैं कांग्रेस के ये नेता भगवान राम के लिए कितनी घटिया बातें कर रहे हैं। बीजेपी ने ट्वीट में आगे लिखा कांग्रेस पार्टी भी भगवान राम के अस्तितित्व पर सवाल उठाती रही है।
वहीं आपको बता दें की वीडियो वायरल होने पर चतराराम ने कहा है कि वह अपने बयान पर कायम हैं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चतराराम देशबंधु ने कहा है कि उन्होंने जो बाते कहीं है वह दक्षिण भारत की एक किताब में मौजूद है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म पीके का जिक्र करते हुए कहा है कि भगवान नहीं हैं। इंसान में ही भगवान है इंसान के अंदर ही सबकुछ है इंसान अगर अपने आप में विश्वास करे तो सब कुछ अच्छा होता है।