उत्तराखंड: भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी करने वालो की संख्या में इजाफा हो रहा है एक और कॉमेडियन ऑफ ब्लॉगर ने भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की आपको बता दें की इस आरोप में हास्य कलाकार व ब्लागर यश राठी के खिलाफ प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपको बता दें की आरोप है कि उसने नंदा की चौकी स्थित शीला फार्म में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके विरोध में विभिन्न राजनीतिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने फार्म में प्रदर्शन करने के बाद प्रेमनगर थाने में तहरीर दी थी। वहीं शिकायतकर्ता भैरव वाहिनी के अध्यक्ष सागर जायसवाल ने पुलिस को बताया कि बीते आठ अप्रैल को नंदा की चौकी स्थित शीला फार्म में यूथ फार यू कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आरोप है यहां कार्यक्रम के दौरान हास्य कलाकार यश राठी ने भगवान श्रीराम को लेकर अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
आपको बता दें की उन्होंने कहा की इससे हिंदू धर्म के व्यक्तियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर सोमवार को विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी प्रेमनगर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने एसएसआइ प्रवीण पुंडीर से मुलाकात कर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।वहीं एसएसआइ प्रेमनगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित यश राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना