अब जिले में भी बढ़ रहा है लगातार कोरोना का कहर, स्वास्थ्य विभाग ने यहां बना दिया माइक्रो कंटेनमेंट जोन….
- वेदप्रकाश यादव/ ख़बर पड़ताल
किच्छा। ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र के वार्ड नं 5 स्थित बंडिया भट्टा मे एक ही घर के दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने पर माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ एचसी त्रिपाठी ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 5 मे 16 नवम्बर को एक ही परिवार के दो लोग कोविड पॉजिटीव आए थे, जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद आज नगर पालिका परिषद किच्छा को निर्देशित कर माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाया गया, उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड के बढ रहे मामलों को देखते हुए कोविड नियमों का पालन करें, ताकि कोविड 19 से बचाओ हो सके, और जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन नही लगाई हो वो तुरंत वैक्सीनेशन कराएं।