2,3 व 4 नवम्बर को लगेगा पटाखा बाजार, एसडीएम ने दिए विभागों को निर्देश।
विशाल कोली/ खबर पड़ताल/ रुद्रपुर।
रुद्रपुर : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर का पटाखा बाजार किच्छा बाईपास रोड पर स्थित मोदी मैदान में लगेगा।
एसडीएम रुद्रपुर प्रत्यूष सिंह ने इस संबंध में आज संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सुरक्षा से संबंधित दिशा निर्देश दिए। बैठक में जल संस्थान, नगर निगम, पुलिस, विद्युत विभाग, नगर निगम, फायर विभाग आदि के अधिकारी मौजूद थे। एसडीएम ने बताया की 2-3 व 4 नवंबर को लगने वाले पटाखा बाजार में 3 दिन का आवेदन शुल्क ₹1200 निर्धारित किया गया है, जिसमें से 50% नगर निगम को साफ सफाई के लिए दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली की व्यवस्था पटाखा कारोबारी खुद करेंगे। उन्हें पूरी तरीके से बताए गए नियमों का पालन करना होगा।