उत्तराखंड सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के भले ही लाख दावे करें लेकिन रुड़की के सिविल अस्पताल में यह सभी दावे पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं ताजा मामला सरकारी अस्पताल के महिला वार्ड का है जहां कैंटीन के भोजन में कीड़े मिलने से हंगामा खड़ा हो गया हंगामा इतना बढ़ा की मौके पर अस्पताल प्रबंधन को भी पहुंचना पड़ा।हालांकि जिस महिला के सामने भोजन में कीड़े आए उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अस्पताल प्रबंधन ने कैंटीन संचालक को चेतावनी देते हुए उससे जवाब तलब किया है फिलहाल मामला सामने आने से अस्पताल पर प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल रुड़की के सबसे बड़े सिविल अस्पताल के महिला वार्ड है जहां दर्जनों महिलाएं प्रसूति के लिए भर्ती हैं जहां अस्पताल की कैंटीन द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जाता है इसी बीच जब कैंटीन स्टाफ भोजन लेकर महिला वार्ड में पहुंचा तो उसके सामने भोजन में कीड़े आने से हड़कंप मच गया।
कुछ लोगों ने इसकी वीडियो भी बनाई है जो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मामला सामने आने से अस्पताल प्रबंधन में भी हड़कंप मचा हुआ है। आनन फानन में असप्ताल प्रबंधन ने कैंटीन स्वामी को चेतावनी देते हुए उससे जवाब तलब किया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि असप्ताल की कैन्टीन स्वामी भोजन में लापरवाही बरत रहा है जिसके चलते अस्पताल में भर्ती मरीजों को खराब भोजन परोसा जा रहा है।