महिला के चौथे पति को था महिला के चरित्र पर शक इसलिए महिला की हत्या उसी के पति ने कर दी जी हां हम बात कर रहे हैं हरिद्वार की रबर फैक्ट्री के पास जंगल में मिली लाश का एसएसपी हरिद्वार ने खुलासा कर दिया है, आपको बता दें की हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बीती 29 सितंबर को हिल बाईपास रोड पर रबर फैक्ट्री के सामने जंगल में करीब 500 मीटर अंदर एक महिला के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला. उसकी शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन घटनास्थल पर कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया।
वहीं, महिला की शिनाख्त और घटना के खुलासे के लिए 7 टीमें गठित की गई थी. इस दौरान एक टीम आस पास के सरहदी जिलों में महिला की शिनाख्त के प्रयास में जुटी. जबकि, दूसरी टीम ने स्थानीय लोगों से फोटो पैंप्लेट के माध्यम से अज्ञात शव के संबंध में पूछताछ की. इस दौरान सभी टीमों ने करीब 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए गैर जिलों की खाक छानी. इस दौरान टीम ने करीब 500 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की और 400 से ज्यादा संदिग्ध नंबरों की कॉल डिटेल निकाले. इसके अलावा करीब 200 धर्मशाला और 300 से ज्यादा होटलों में पूछताछ की. एसएसपी डोबाल ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार मृतका के हुलिए से मिलती-जुलती एक महिला किसी कैमरे में हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक पुरुष के साथ नजर आई। तमाम सुरागों के आधार पुलिस की टीम ने महिला की पहचान की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी करन उर्फ सागर को रोड़ी बेलवाला के पास से दबोचा. आरोपी करन ने पूछताछ में बताया कि महिला उसकी दूसरी पत्नी थी. करन से पहले भी वो 3 शादी कर चुकी थी. उसके हर पति से एक-एक बच्चे यानी 4 बच्चे हुए।
पूछताछ के दौरान आरोपी करन ने बताया कि यह उसकी दूसरी पत्नी थी. जबकि, वो पहले ही तीन शादियां कर चुकी थीं. आरोपी को पत्नी के चाल चलन पर शक था. ऐसे में उसे सुधारने के लिए कई बार समझाया, लेकिन पत्नी के हरकतों से बाज न आने पर आरोपी पति ने उसे मार डालने की योजना बनाई।
इसी के तहत आरोपी करन अपनी पत्नी को जंगल में लकड़ी लेने के बहाने पैदल ही हरकी पैड़ी से इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक जंगल तक ले गया. जहां आरोपी ने पहले अपनी पत्नी का गला दबाया, फिर उसके ही सलवार के नाड़े से उसका गला घोंट दिया. इतना ही नहीं हत्या के वक्त वो चीख न पाए. इसके लिए उसी के कुर्ते से मुंह बांध दिया. जिसके बाद करन ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं, पत्नी को मौत के घाट उतारने के आरोपी करन वापस हरकी पैड़ी आ गया. इतना ही नहीं आरोपी करन ने आस पड़ोस के लोगों को पत्नी के चोरी कर भागने की झूठी जानकारी दी और बच्चों समेत घटना वाले दिन ही अपने गांव के लिए निकल गया. किसी को शक न हो, इसलिए आरोपी पति वापस हरिद्वार आ गया, लेकिन अब पकड़ा गया।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना