चमत्कार: कहते है चमत्कार बड़े से बड़े डॉक्टर और वैज्ञानिकों के दावों को झूठा साबित कर सकता है इसका एक जीता जागता सबूत मिला है बता दें कि एक बुजुर्ग महिला जिसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था वह अपने अंतिम संस्कार से पहले ही उठ खड़ी हुई और फिर चाय नहीं पी बता दें की बुजुर्ग महिला को मृत घोषित करने के बाद जब परिजन उन्हें वापस ला रहे थे तभी रास्ते में उनकी गाड़ी को झटका लगा, जिससे अचानक महिला की सांसें लौट आईं और उन्हें होश आ गया।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की यह मामला यूपी के फिरोजाबाद का है जहां एक 81 साल की बुजुर्ग महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर परिजनों को सौंप दिया। महिला के मृत होने की खबर मिलते है परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। साथ साथ इस संस्कार में शामिल होने के लिए तमाम रिश्तेदार महिला के घर पहुंचने लगे, इस बीच बता दें की अचानक महिला की सांसे लौट आईं और वो जिंदा हो गई। बता दें की मृत महिला को जिंदा देख घरवालों की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने महिला को चाय पिलाई, गोदान कराई, लेकिन अगली ही सुबह उनकी मौत हो गई.
आपको बता दें की यह मामला यूपी के फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र के विलासपुर इलाके का है, जहां रहने वाले सुघर सिंह की पत्नी हरभोजी की तबीयत खराब होने के बाद 23 दिसंबर को उन्हें फिरोजाबाद के निजी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. इस बीच उनकी हालत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद मंगलवार को डॉक्टरों ने परिजनों से बात की और कहा कि महिला का दिल और दिमाग डेड हो गया है उन्हें घर ले जा सकते हैं. जिसके बाद परिजनों ने घर के बाकी सदस्यों को भी इसकी जानकारी दी और रिश्तेदारों को खबर दे दी।
बता दें की जैसे ही अस्पताल के बाद जब परिजन हरभोजी को घर वापस ला रहे थे, तभी मक्खनपुर के पास गाड़ी को झटका लगा, जिससे महिला की सांसें भी अचानक लौट आईं। उन्हें उल्टी हुई और वो होश में आ गई हरभोजी को होश में देखकर परिजन बहुत खुश हो गए। जिसके बाद वो फौरन उन्हें घर ले आए और उनकी सेवा पानी की, घरवालों ने उन्हें चाय भी पिलाई और उनके ठीक होने की खुशी में गोदान कराया। लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर नहीं चल सकी, अगली सुबह हरभोजी की मौत हो गई। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इसके साथ ही आपको बता दें की इस पूरी घटना के बारे में बताते हुए हरभोजी के बेटे सुग्रीव सिंह यादव ने बताया कि डॉक्टरों ने उनकी मां को मृत घोषित कर दिया था, जिसके बाद वो उन्हें घर वापस ला रहे थे, तभी अचानक उनकी सांसें लौट आईं. इसके बाद उन्हें चाय पिलाई गई और गोदान कराया लेकिन अगले दिन फिर से उनकी सांसें थम गईं।