पंतनगर। एसटीएफ कुमांऊ यूनिट में तैनात कांस्टेबल प्रमोद रौतेला का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी। 2001 बैच के पुलिस कांस्टेबल प्रमोद रौतेला लंबे समय तक पंत नगर थाना क्षेत्र के सिडकुल चौकी में तैनात रह चुके हैं।
और इन दिनों एसटीएफ कुमांऊ यूनिट में तैनात थे। वह पुलिस लाईन रूद्रपुर में पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे थे। जानकारी के अनुसार आज सुबह अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी। उन्हें हल्द्वानी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका निधन हो गया। प्रमोद रौतेला हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के थे। उनके के निधन की सूचना से महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी। कई पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और परिजनों को ढांढस बंधाया। प्रमोद रौतेला के आकस्मिक निधन से परिवार में कोहराम मचा है। प्रमोद रौतेला की पत्नी भी पुलिस कांस्टेबल हैं। उनके दो बच्चे हैं।
एसटीएफ कुमाऊं में तैनात प्रमोद रौतेला का आकस्मिक निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर।
RELATED ARTICLES