सोशल मीडिया और कुछ बदमाशों से लोग इतने प्रभावित होते हैं की अपराध की नगरी के प्रवेश कर जाते हैं ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के आगरा में , जहां लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो देखकर छात्रों ने अपने शिक्षक को गोली मार दी…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के आगरा में दो छात्रों द्वारा अपने कोचिंग टीचर को गोली मारने का मामला सुर्खियों में है। दरअसल, इन छात्रों ने टीचर को गोली मारने के बाद एक वीडियो बनाया था, जिसमें कहा था कि, ’40 गोली मारेंगे. अभी एक मारी है, 39 मारनी बाकी है’. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में छात्रों ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो देखते थे. उसी से प्रभावति थे। साथ ही गैंग ऑफ वासेपुर फिल्म में फैजल का गैंगस्टर रोल उन्हें काफी अच्छा लगा था, फैजल की स्टाइल में ही दोनों ने इस काम को किया है।
बता दें की खंदौली थाना क्षेत्र के मलूपुर गांव के सुमित राम स्वरूप स्कूल में पढ़ाते हैं, वो स्कूल के बाद निजी कोचिंग भी चलाते हैं। गांव के दो किशोर कुछ समय से उनके पास पढ़ने आते थे, टीचर के डांटने पर किशोरों ने रंजिश मान ली थी। गुरुवार को दोनों सुमित की कोचिंग आए और उन्हें बाहर बुलाकर उनके ऊपर फायर कर दिया, गोली पैर को रगड़ती हुई निकल गई, दोनों आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए।
गोली मारने के बाद वीडियो रील बनाई
इसके बाद उन्होंने दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर खुद को गैंग ऑफ वासेपुर का फैजल और अन्य गैंगस्टर बोलते हुए अभी 39 गोली और मारने की बात कह वीडियो रील बनाकर पोस्ट कर दी, कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की और दोनों किशोरों को पोइया क्षेत्र से बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया।
छात्रों ने मांगी माफी, कहा- गलती हो गई
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी छात्र गिड़गिड़ाते हुए गलती मान कर माफी मांगने लगे और पहली गलती पर माफ कर देने की बात कहने लगे, फिलहाल पुलिस ने दोनों को किशोर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें किशोर संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी छात्रों ने बताया कि दहशत फैलाने के लिए उन्होंने ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, छात्रों ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो देखते थे, उसी से प्रभावति थे।