रुद्रपुर। फायर विभाग की फर्जी एनओसी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विभाग के आदेश के बाद उधमसिंह नगर के एसएसपी ने बड़ी कार्यवाही की है। एसएसपी ने लंबे समय से तैनात फायरकर्मियों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है।
बताते चलें खबर पड़ताल द्वारा खबर चलाये जाने के बाद से फायर विभाग में हड़कंप मचा हुआ था, जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने एसएसपी को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने विगत कई वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात फायरकर्मियों के तबादले कर दिए हैं। जिसकी लिस्ट भी जारी हो गई है।
खबर पड़ताल से खास बातचीत में जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि उनके संज्ञान में खबर पड़ताल के माध्यम से यह जानकारी मिली है। जिसकी जांच करवाई जा रही है और एक से दो दिन में इस पर उचित कार्यवाही को भी अमल में लाया जायेगा। जिसके बाद एसएसपी ने लंबे समय से तैनात फायरकर्मियों के ट्रांसफर कर दिये हैं।