पुलिस कस्टडी से कैदी फरार, ढूंढने के टीमें गठित।
हरिद्वार। पुलिस कस्टडी से कैदी फरार, लक्सर से रुड़की जेल ले जा रही थी पुलिस, बारिश के चलते रास्ते में रोकी थी गाड़ी, मौका मिलते ही कैदी पुलिस कस्टडी से हुआ फरार, चोरी के केस में बंद था जेल में आरोपी, रुड़की इलाके का मामला। फरार कैदी को ढूंढने के लिए पुलिस टीमों का गठन।