उत्तराखंड: प्रदेश के पौड़ी जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है बता दें की यहां रात को पुलिस कर्मी ड्यूटी से घर लौट रहा था तभी एक घर से चीखने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद वह अंदर गया तो उसके होश उड़ गए बता दें की कुछ लोग घर में रह रहे लोगों मारपीट कर रहे थे। बता दें की पौड़ी जिले के प्रखंड रिखणीखाल के अंतर्गत बंजा देवी में दो परिवारों से मारपीट करने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मी पर भी हमला किया।
मिली जानकारी के मुताबिक बता दें की इस मामले में ग्राम बंजा देवी निवासी बीना देवी व देवेंद्र सिंह ने पुलिस में तहरीर दी। जिसमें सत्यपाल पटवाल व उसके साथियों पर उनके घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया गया। तहरीर में घर की महिलाओं से बदसलूकी का भी आरोप लगाया गया। बता दें की रिखणीखाल थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह ने भी इस मामले में तहरीर दी। तहरीर में कहा गया है कि वह गश्त के दौरान बंजा देवी निवासी देवेंद्र सिंह के घर की ओर गए। जहां उन्हें शोर सुनाई दे रहा था। उन्होंने बाइक खड़ी की और साथी होमगार्ड कर्मी को लेकर मौके पर पहुंचे।
बता दें की मौके पर सत्यपाल अपने साथियों के साथ देवेंद्र व परिवार की महिलाओं से मारपीट कर रहा था। जब उन्होंने हमलावरों को हटाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उनके सिर में डंडे से प्रहार किया, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। इस बीच आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके पर फरार हो गए।
वहीं थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सत्यपाल पटवाल के साथ ही ग्राम अंदरगांव निवासी कुलदीप, ग्राम खाल-बाखल निवासी राजेंद्र, ग्राम चमसूल निवासी नरेंद्र सिंह, पदमपुर-सुखरो निवासी संजय, डाडामंडी-द्वारी निवासी हरि सिंह और ग्राम कोटड़ीसैण निवासी दीपू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में लिप्त राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, संजय पाल, दीपू और सत्यपाल पटवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना