बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का फोन वर्ल्ड कप के दौरान खो गया था, जिसको लेकर एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आग्रह किया था फोन लौटाने का, उसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है…👇
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
इंडिया वर्सेज पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के दौरान उर्वशी रौतेला का 24 गोल्ड कैरेट आईफोन खो गया था, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी थी। बता दें कि एक्ट्रेस की फोन की कीमत एक करोड़ रुपए है, वहीं अब एक शख्स का दावा है कि उसके पास उर्वशी का खोया हुआ आईफोन है लेकिन वह इसे तभी वापस करेगा जब एक्ट्रेस उसकी एक डिमांड पूरी करेंगी।
उर्वशी का आईफोन अपने पास होने का दावा करने वाले शख्स ने एक्ट्रेस को मेल लिखकर इस बात की जानकारी दी है. साथ ही मेल में अपनी शर्त भी लिखी है, जिसके बाद उर्वशी ने उस मेल का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया था। इसमें लिखा था- ‘मेरे पास आपका फोन है. अगर आपको यह चाहिए तो आपको मेरे भाई को कैंसर से बचाने में मेरी मदद करनी होगी.’ उर्वशी ने इस मेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए थम्ब्स अप का इमोजी पोस्ट किया था।
सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस ने मांगी थी मदद
बता दें कि 4 दिन पहले उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने 24 कैरेट गोल्ड वाले आईफोन के गुम होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, ‘अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेरा 24 कैरेट असली सोने का आई फोन खो गया! ️अगर किसी को यह मिले तो प्लीज मदद करें. जितनी जल्दी हो सके मुझसे कॉन्टैक्ट करें!’ उर्वशी ने आगे नरेंद्र मोदी स्टेडियम और अहमदाबाद पुलिस को टैग करते हुए यह भी लिखा था कि वे किसी ऐसे शख्स को टैग करें जो उनकी मदद कर सके।