शादी की जिद पर अड़े प्रेमी व दुल्हन, दोनों परिवारों में हुआ जमकर विवाद
शादी के स्टेज पर दुल्हन के प्रेमी ने उसकी मांग भर दी, दुल्हन के परिजनों ने किया पुलिस को फोन
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र की एक शादी में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां शादी के स्टेज पर दुल्हन के प्रेमी ने उसकी मांग भर दी और इसके बाद प्रेमी और दुल्हन आपस में गले भी मिले। जानकारी के मुताबिक एक गांव में बुधवार रात शादी में अजीब वाकया हुआ और जयमाल के बाद स्टेज पर चढ़कर अचानक प्रेमी ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दी और ये देखकर दूल्हा व वहां मौजूद लोग सन्न रह गए।
शादी में इस तरह की घटना को देखने के बाद मामला गरमा गया और दुल्हन के परिवारजनों ने डायल 112 पर सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात तीन बजे तक ग्राम प्रधान, बुजुर्गों और बुद्धिजीवियों की मदद से मामला सुलझाया और दुल्हन को दुल्हे के साथ विदा कराया, हालांकि प्रेमी और दुल्हन की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। हरपुर बुदहट इलाके के एक गांव का युवक और उसी गांव की युवती का अफेयर चल रहा था और कुछ दिनों पहले प्रेमी बाहर चला गया। वहीं इस बीच परिवारजनों ने युवती की शादी तय कर दी और जब प्रेमी को युवती की शादी की बात पता चली तो वह दो दिन पहले गांव आ गया और एक दिसम्बर को लड़की की शादी होनी थी और बारात भी आ गई।
प्रेमी ने भरी मांग और दुल्हन मिली गले
वहीं शादी के दौरान दूल्हा व दुल्हन वरमाला के बाद स्टेज पर थे और इस बीच अचानक प्रेमी ने स्टेज पर चढ़कर दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया और प्रेमी और दुल्हन एक-दूसरे से लिपट गए। लेकिन वहां मौजूद दूल्हा व अन्य लोग इसे देखकर चौंक गए और दुल्हन के परिवारीजनों ने 112 नम्बर पर सूचना दी। वहीं इसी बीच दूल्हा और दुल्हन के परिवारजनों के बीच विवाद शुरू हो गया और प्रेमी और दुल्हन एक-दूसरे के साथ रहने की जिद करने लगे।