जहां एक तरफ तकनीकी चीज हमारे लिए फायदेमंद हो सकती हैं हमारे समय को बचा सकती है पैसे को बचा सकती है तो वही हमें इन्हीं तकनीकी चीजों की वजह से काफी हानि भी हो सकती है या नुकसान भी झेलना पड़ सकता है ऐसा ही कुछ हुआ तमिलनाडु में जहां एक अनपढ़ पति यूट्यूब पर देखकर अपनी पत्नी की प्राकृतिक डिलीवरी कर रहा था लेकिन ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण पत्नी की मौत हो गई।
बता डेज की तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई है। दरअसल, एक अनपढ़ पति यूट्यूब देखकर अपनी पत्नी की नेचुरल डिलीवरी करवा रहा था लेकिन इस दौरान महिला की हालत इतनी बंभीर हो गई कि उसकी मौत हो गई। महिला को काफी ब्लीडिंग हो गई और उसकी जान चली गई। घटना 22 अगस्त की बताई जा रही है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी रथिका ने बताया कि पोचमपल्ली के पास पुलियामपट्टी निवासी लोगनयाकी (27 साल) नाम की महिला की मौत हुई है। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
लोगानायकी के पति मधेश ने प्रसव पीड़ा शुरू होने पर घर पर नेचुरल प्रसव का प्रयास किया। जैसे ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया तो कथित तौर पर गर्भनाल को ठीक से नहीं काटा गया और महिला को ज्यादा ब्लीडिंग हो गई और लोगनयाकी बेहोश हो गई।
आनन-फानन में लोगनयाकी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 (अप्राकृतिक मृत्यु) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारों का कहना है कि अगर जांच में पुलिस को सबूत मिलते हैं तो आरोपी पति को गिरफ्तार किया जा सकता है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना