आप जब भी बाहर घूमने जाते होंगे तो सबसे पहले एक अच्छा होटल ये सोच के बुक करते होंगे की आपको कोई असुविधा नहीं होगी और आराम से अपनी यात्रा कर पाएंगे लेकिन क्या हो अगर आपके साथ होटल में कुछ ऐसा हो जाए जिसे आप जीवन न भूल पाए, आज हम आपको एक ऐसी घटना बनाते का रहे हैं….
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आपको बता दें की अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित एक होटल में एक महिला को पानी के नाम पर ऐसी घिनौनी चीज पिला दी गई कि वह सदमे में आ गई, उसने होटल वालों पर ही केस कर दिया।
आपको साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला पिछले साल नवंबर का है, एक कपल कैलिफोर्निया के हाफ मून बे स्थित रिट्ज-कार्लटन होटल में गया हुआ था। वहां वो चार दिन होटल में रूके थे, महिला ने दावा किया कि वहां उसे ‘सीमन युक्त पानी’ पिलाया गया, ऐसे में महिला ने होटल वालों के ऊपर यौन उत्पीड़न, जानबूझकर भावनात्मक कष्ट पहुंचाने, लापरवाही और कंसोर्टियम के नुकसान के लिए मुकदमा किया है।
जांच में पानी की बोतल में मिला सीमन
महिला द्वारा दायर मुकदमे में कहा गया है कि 18 नवंबर, 2022 की रात को डिनर के बाद कपल ने होटल के फ्रंट डेस्क पर फोन किया और पानी की बोतल देने का अनुरोध किया, जिसे कुछ ही पलों में एक कर्मचारी आकर दे गया, फिर महिला ने जैसे ही पानी की बोतल को खोला और एक घूंट लिया तो वो समझ गई कि पानी में कुछ न कुछ तो गड़बड़ है। इसके बाद महिला ने तुरंत फ्रंट डेस्क से बात की और पुलिस बुलाने के लिए कहा, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला ने पूरी कहानी बयां की, इसके बाद पानी की बोतल को जांच के लिए लैब में भेजा गया, जहां ये पुष्टि हो गई कि पानी में सीमन मिला हुआ था।
होटल पर लगाया गंभीर लापरवाही का आरोप
मुकदमे में दावा किया गया है कि ये काम होटल के किसी कर्मचारी का होगा और आरोपी कर्मचारी का इरादा उन्हें ‘गंभीर भावनात्मक कष्ट पहुंचाने का था’. उसकी इस हरकत की वजह से कपल न सिर्फ सदमे में है बल्कि उन्हें काफी शर्मिंदगी भी महसूस हुई है. मुकदमे में यह भी कहा गया है कि रिट्ज-कार्लटन ने भी अपने कर्मचारी की इस घिनौनी हरकत को नजरअंदाज किया, ऐसे में वह भी लापरवाही के लिए उत्तरदायी है. फिलहाल इस मामले में सुनवाई चल रही है।