रुद्रपुर। शहर में हुए हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। जिसमें एक युवती की हत्या के बाद उसका अंतिम संस्कार अज्ञात के रुप में कर दिया गया। मृतका की बहन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
महिला का कहना है कि डीआईजी कुमांऊ नीलेश आनंद भरणे के हस्तक्षेप के बाद पूरी घटना से पर्दा उठ पाया है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जब पूरा मामला कुमांऊ डीआईजी नीलेश आनंद भरणे के संज्ञान में आया तब घटनाक्रम से पर्दा उठ पाया और पता चल सका कि पीड़िता की बहन का मर्डर हो गया है और अज्ञात के रुप में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।
बताते चलें कुमाऊं के तेज तरार आईपीएस अधिकारी नीलेश आनंद भरणे के द्वारा पीड़ित परिवारों के साथ हुई घटना का संज्ञान लेने के बाद इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ, जिसपर पीड़िता ने डीआईजी का आभार जताया है। आपको बता दें कि पूर्व में भी एसएसपी उधम सिंह नगर रहते हुए नीलेश आनंद भरणे ने कई मामलों के घटनाओं के खुलासे किए थे और उन्होंने कसम भी खाई थी कि जब तक वह इन घटनाओं का खुलासा नहीं कर देते वह अपने आवास में कदम नहीं रखेंगे। जिसके बाद उन्होंने कई घटनाओं का अनावरण किया। वहीं अब बीते दिन हुए हत्याकांड में डीआईजी भरणे के हस्तक्षेप के बाद पूरे मामले से पर्दा उठ पाया और पता चला कि पीड़िता की बहन का 24 नवंबर को मर्डर हो गया था, जिसका पुलिस द्वारा अज्ञात के रुप में अंतिम संस्कार कर दिया था।
सुनिये पीड़िता की जुबानी पूरा घटनाक्रम …