देहरादून। ओमीक्रॉन वेरिएंट की एंट्री के बाद अब राज्य सरकारें जनहित में सख्त कदम उठाने की तैयारियों में जुट गई है ओमीक्रॉन वेरिएंट के बाद कर्नाटक राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर उन लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है, जिन्होंने अब तक कोरोना की दोनों वैक्सीन नहीं लगवाई है।
इसी तरह का फैसला लेकर दिल्ली सरकार ने भी गाइडलाइन तैयार कर ली है और जल्दी दिल्ली में भी सार्वजनिक स्थानों पर उन लोगों की एंट्री बंद करने का फैसला सरकार ले रही है, जिन्होंने अब तक कोरोना की दोनों वैक्सीन नहीं लगाई है।
लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण से पीड़ितों की संख्या के मद्देनजर अब देशभर के अलग-अलग राज्यों में कोरोना की नई गाइडलइन बनाकर सख्त कदम उठाने की तैयारी जारी है, वहीं उत्तराखंड सरकार इसमें सख्त कदम उठाने से बच रही है। बताते चलें उत्तराखंड में तीन माह बाद विधानसभा चुनाव है, जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार धीमे धीमे कदम उठा रही है। कहीं चुनाव के चक्कर में दी जा रही यह ढिलाई प्रदेशवासियों को भारी न पड़ जाए। प्रदेश सरकार का यह लालच उत्तराखंडवासियों के लिए खतरनाक साबित न हो जाये।
चुनाव का लालच कहीं बन न जाये आफत, अन्य प्रदेशों के मुकाबले सुस्त उत्तराखंड सरकार
RELATED ARTICLES