एक युवती को प्यार करने की सजा में मौत मिली और ये मौत उसके भाई या पिता ने नहीं बल्कि उसकी खुद को मां ने दी, मां ने उसका सिर कटकर कुंए में फेंक दिया…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
दरअसल आपको बता दें की घटना उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सदर कोतवाली मंझनपुर क्षेत्र के तेजवापुर गांव की है जहां 5 दिनों पहले कुंए से किशोरी का सिर कटा शव मिला था। पुलिस ने मामले का सोमवार को खुलासा कर दिया है। किशोरी की उसके ही परिजनों ने हत्या कर दी थी। पुलिस के गिरफ्त में आई मां ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि प्रेमी युवक को फंसाने के लिए उसने बहू संग मिलकर डंडा और कुल्हाडी से मारकर हत्या की। इसके बाद शव कुंए में फेंक दिया। हालांकि पुलिस किशोरी का सिर अब तक बरामद नहीं कर सकी है। मां की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाडी, डंडा और बोरे की बरामदगी का पुलिस ने दावा किया है।
वहीं पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंझनपुर कोतवाली के तेजवापुर गांव में 25 अक्टूबर को खेतों में काम कर रहे लोगों ने कुएं उठ रही दुर्गंध की पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला, जो सिर के बिना था। शव के कपड़ों और पैर में धागे से उसकी पहचान सुमन (परिवर्तित नाम) के रूप में शिनाख्त हुई।
परिवार ने दर्ज कराया था केस
इस दौरान परिवार ने बताया कि 2 अक्टूबर को बेटी गांव के बाहर गोबर फेंकने गई जो फिर लौटकर नहीं आई। परिवार ने पुलिस को गांव के एक युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने मामले में उसे निर्दोश पाया और उसे छोड़ दिया। शव मिलने के बाद घटना की जांच कर रही कोतवाली पुलिस ने का शक मृतका के परिजनों पर गहराया।
सास और बहू हत्या मामले में गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान मृतका की मां शिवपती ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि सुमन का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग काफी अर्से से चल रहा था। समझाने के बाद भी किशोरी उनकी बात नहीं मान रही थी। इनकार करने पर मां ने उसे मार दिया और युवक को फंसाने का फैसला किया। इससे 2 और 3 अक्टूबर की रात उसने बहू मीरा के साथ मिलकर कुल्हाडी और डंडे से बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद बेटी के शव को बोरे में भर कर कुंए में फेंक दिया। इस दौरान उसकी छोटी बेटी भी शामिल रही। पुलिस ने घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। एक आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।